Vastu Tips For Happy Life: एक आरामदायक और खुशहाल जिंदगी की ख्वाहिश किसे नहीं होती है. इसके लिए लोग काफी मेहनत करते हैं और जमकर पसीना भी बहाते हैं. हालांकि, इसके बावजूद कुछ लोगों को अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है. इसके पीछे की वजह घर का वास्तु हो सकता है. घर में वास्तुदोष होने पर घर की आर्थिक स्थिति हमेशा खराब बने रहती है. ऐसे में जरूरी है कि उन गलतियों को पकड़ कर सही किया जाए, जिनसे वास्तु की दिक्कत हो रही है.     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक 


घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार पर रोजाना शाम को दीपक जलाना चाहिए. इसके साथ ही मुख्य दरवाजे पर लाइट भी जली रहनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में वास करती हैं. 


किचन 


रात को सोने से पहले एक बाल्टी पानी भरकर किचन में रख दें. ऐसा करने से इंसान को कर्ज से मुक्ति मिलती है और पैसों की दिक्कत भी दूर होती है. इसके साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.


बाल्टी


वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूर में रखी बाल्टी कभी खाली नहीं होनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि बाथरूम में भरी हुई बाल्टी से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में रात को सोने से पहले बाथरूम में बाल्टी को पानी से भरकर रख दें.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)