Morning Tips: आंख खुलते ही इन पक्षियों के दर्शन खोलता है किस्मत के द्वार, छमाछम बरसेगा तिजोरी में पैसा
Vastu Tips For Lucky Birds: वास्तु शास्त्र में कहा जाता है कि घर में पक्षियों की तस्वीरें लगाने से घर के सदस्यों के तरक्की के रास्ते खुलते हैं और नकारात्मक उर्जा से छुटकारा मिलता है. कहते हैं पक्षियों की तस्वीर लगाने के लिए पूर्व दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है. आइए जानते हैं किन पक्षी की तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए.
Lucky Birds Picture: वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर चीज की अपनी एक ऊर्जा होती है. कुछ चीजें घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कहते हैं घर में पक्षियों की तस्वीरें लगाना बहुत शुभ होता है. कभी-कभी कड़ी मेहनत के बाद भी लोगों को सफलता नहीं मिलती. जिससे घर में तनाव का माहौल रहता है. वास्तु शास्त्र में कहा जाता है कि घर में पक्षियों की तस्वीरें लगाने से घर में खुशहाली आती है. इसके साथ-साथ करियर में तरक्की मिलने लगती है. आइए जानते हैं किस पक्षी की तस्वीर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं.
मोर की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में मोर की तस्वीर लगाना अच्छा माना जाता है. कहते हैं इस दिशा में तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. अगर घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं तो मोर की तस्वीर जरूर लगाएं इससे घर में शांति का माहौल रहेगा. इसके साथ-साथ घर का वास्तु दोष भी दूर हो जाएगा.
नीलकंठ की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर से तनाव के माहौल को कम करने के लिए पूर्व दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में नीलकंठ की तस्वीर लगानी चाहिए. कहते हैं इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और तनाव दूर हो जाता है.
फीनिक्स की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाने से सफलता के नए रास्ते खुलते हैं. घर में फीनिक्स की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिससे घर के सदस्यों का भाग्य चमक जाता है.
तोते की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तोते की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है.कहते हैं तोते की तस्वीर घर में लगाने से बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है. तोते की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
हंस की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हंस की तस्वीर लगाने से व्यक्ति का भाग्य समक जाता है. कहते हैं हंस की तस्वीर घर के लिविंग रूम की पूर्वी दीवार पर लगानी चाहिए.
Vastu Tips For Shop: दुकान पर ग्राहकों की लगेगी लंबी कतार, इस एक छोटी-सी बात का रखें ध्यान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)