Vastu Tips for Plot: जीवन में हर कोई कोशिश करता है कि वह अपनी भावी पीढ़ी के लिए कोई न कोई जमीन खरीदकर जरूर जाए. इसके लिए वह जिंदगीभर खून-पसीना बहाकर पैसे जोड़ता है और उसके बाद कहीं न कहीं जमीन या प्लॉट खरीदता है. लेकिन कई बार वह जमीन उसके लिए फलदाई होने के बजाय बर्बादी का कारण बन जाती है. आपके साथ कभी इस तरह का मामला न हो, इसके लिए हम आपको जमीन खरीद से जुड़े कई वास्तु नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन नियमों का पालन कर आप खरीद से पहले ही पता कर सकेंगे कि अमुक जमीन (Vastu Tips for Land) खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा या अशुभ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक के उपाय से कर सकते हैं प्लॉट की जांच


वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, किसी जमीन के शुभ-अशुभ का पता लगाने के लिए आप दीपक से जुड़ा वास्तु उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप जिस जमीन (Vastu Tips for Plot) को खरीदने जा रहे हैं, उसमे एक हाथ तक गहरा गड्ढा खोदकर उसे लीप-पोत कर चमका दें. इसके बाद एक कच्चे दीपक में घी डालकर उसमें चार बातियां जला दें. फिर उस दीपक को धीरे से गड्ढे में उतार दें. 


वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार अगर पश्चिम दिशा की बाती लंबे समय तक जले तो वह जमीन वैश्य यानी कारोबार करने वाले व्यक्ति के लिए उपयुक्त है. वहीं अगर उत्तर दिशा वाली बाती देर तक जले उसे क्षत्रिय यानी ऐसे लोग जो वर्दीधारी सेवाओं से जुड़े हैं, उनके लिए उपयुक्त होगी. अगर पूर्व दिशा वाली बाती देर तक जलती हो वह जमीन ब्राह्मण यानी जॉब करने वाले लोगों के लिए खरीदनी उचित रहेगी. जबकि अगर दक्षिण दिशा वाली बाती देर तक जले तो वह जमीन शूद्र यानी कोई मेहनत न करे और ब्याज या दोस्त-रिश्तेदारों के पैसों पर पलने वाले व्यक्ति के लिए शुभ रहेगी.


मिट्टी के उपाय से भी जमीन की मिलती है जानकारी


किसी जमीन के शुभ-अशुभ का पता लगाने के लिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में मिट्टी का उपाय (Vastu Tips for Plot) भी बताया गया है. इसके तहत आप जिस प्लॉट को खरीदना चाहते हैं, उसके बीच में एक हाथ गहरा और एक हाथ चौड़ा गड्डा खोद लें. इसके बाद खुदी हुई मिट्टी को दोबारा उसमें वापस भर दें. अगर गड्ढा भरने के बाद भी मिट्टी बची रह जाती है तो इसका मतलब वह जमीन आपके लिए समृद्धि लाने वाली होगी. वहीं अगर गड्डे में भरने पर मिट्टी कम पड़ जाए तो वह प्लॉट आपके लिए अशुभ और आर्थिक तंगी लाने वाला साबित हो सकता है. जबकि गड्ढा भरने के बाद मिट्टी न बचने पर वह जमीन आपके लिए मध्यम स्तर की साबित हो सकती है. 


प्लॉट के एक हिस्से में पानी भरकर भी मिल जाता संकेत


आप जमीन में पानी भरकर भी उसके प्रभाव की जांच कर सकते हैं. वास्तु के मुताबिक आप एक हाथ गहरा गड्ढा खोदें और उसमें पानी भरकर रात में ऐसे ही छोड़ दें. अगर अगले दिन आपको उस गड्ढे में पानी दिखता है तो इसका मतलब वह प्लॉट (Vastu Tips for Plot) आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है. जबकि दरारें दिखने लगे तो वह आपको अशुभ प्रभाव देगा. वहीं गड्ढे में कीचड़ दिखने पर वह जमीन आपके लिए मध्यम स्तर की रहेगी, जिसे खरीदने से न तो आपको कोई खास फायदा होगा और न ही नुकसान.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें