Vastu Tips: नींद न आने से हैं परेशान, आज ही से करें ये उपाय; दूर हो जाएगी समस्या
Sleeplessness Problem: बेडरूम का वास्तु खराब हो या उसमें कोई दोष हो तो इसका असर इंसान की नींद पर पड़ता है. ऐसे में वास्तु को बेहतर कर अच्छी नींद पाई जा सकती है.
Vastu Tips For Sleep: अच्छी नींद सेहत के लिए बहुत जरूरी है. अगर रात को अच्छी नींद ले ली तो समझिए कि अगला दिन बेहतर गुजरेगा. मन शांत रहेगा और हर काम में मन लगेगा. वहीं, नींद पूरी न ले पाने की वजह से आलस्य भरा दिन गुजरता है. मन अशांत और चिड़चिड़ापन बने रहता है. लंबे समय तक अगर अच्छी नींद न आए तो समझिए कि आने वाले समय में आपका शरीर बीमारियों का घर बन जाएगा. वास्तु शास्त्र में नींद का संबंध बेडरूम से बताया गया है. बेडरूम का अगर वास्तु ठीक हो तो अच्छी नींद आती है.
मुख्य दरवाजा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय इंसान का पैर बेडरूम के मुख्य दरवाजे की तरफ नहीं होना चाहिए. हमेशा पूर्व दिशा की तरफ सिर और पश्चिम दिशा की तरफ पैर रखकर सोने से नींद अच्छी आती है. इसके साथ ही कभी भी दक्षिण दिशा की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से मन में अशांति, बैचैनी, घबराहट बने रहती है.
ईशान कोण
घर में कभी भी अग्नि से जुड़े सामान पूर्व-दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में अशांति और कलह का वातावरण उत्पन्न होता है. घर के ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व की दिशा की तरफ हमेशा हल्की वस्तुएं रखनी चाहिए. वहीं, बेडरूम में कभी भी कांटेदार गुलदस्ते नहीं रखने चाहिए.
तुलसी का पौधा
घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और इसमें रोजाना पानी देना चाहिए. इससे वास्तु दोष नहीं लगता है. वहीं, पानी की टंकी या वाटर टैंक हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ बनाना चाहिए. इससे खुशहाली का माहौल बने रहता है और अच्छी नींद आती है.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)