South direction vastu tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में अगर वास्तु की चीजों का ध्यान रखा जाए,  तो लाइफ में व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती. जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. वहीं, वास्तु के नियमों को नजरअंदाज करने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, ये वास्तु दोष व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव डालते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वास्तु शास्त्र में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अगर सही दिशा में न रखा जाए, तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. ऐसे में परिवार के सदस्यों में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है. परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधाएं आती हैं. वहीं, व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना भी करना पड़ता है.  वास्तु शास्त्र में घर की हर दिशा को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. 


घर की दक्षिण दिशा को लेकर भी बहुत से नियम है. इन्हें नजरअंदाज करना व्यक्ति को भारी पड़ सकता है. वास्तु दोष मां लक्ष्मी को उल्टे पैर लौटा देते हैं. ऐसे में जानते हैं घर की दक्षिण दिशा में कौन-कौन सी चीजों को रखने से नकारात्मकता फैलती है. साथ ही, सुख-समृद्धि छिन जाती है. 


घर की दक्षिण दिशा में न रखें ये चीजें
 
इलेक्ट्रॉनिक चीजों को रखने का परिणाम


वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी घर के दक्षिण दिशा में इलेक्ट्रॉनिक चीजों को न रखें. दरअसल यह वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना गया है. इसकी वजह से घर के परिजनों को आपस में कलह का सामना करना पड़ सकता है. जिसकी वजह से रिश्तों में दूरियां आने लगती है.


सही दिशा में रखें मंदिर


यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मंदिर को सही दिशा में नहीं रखा जाए तो कभी भी व्यक्ति की मनोकामना पूरी नहीं होती है. ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें कि घर में मंदिर को हमेशा सही दिशा में स्थापित करें. भूलकर भी पूजा स्थल दक्षिण दिशा में न बनाएं. 


दक्षिण दिशा में न हो बेडरूम


यदि बेडरूम में बिस्तर को दक्षिण दिशा में रखा गया है तो यह व्यक्ति के लिए शुभ नहीं है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से पति पत्नी के रिश्ते में खटास आने लगती है साथ ही अनिद्रा का भी सामना करना पड़ता है.


सही दिशा में रखें शू रैक 


यदि घर में शू रैक दक्षिण दिशा में रखा हुआ है तो इससे पितरों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं घर में सुख और शांति भंग हो सकती है.


Hanuman ji upay: बड़ी से बड़ी समस्या हो जाएगी दूर बस मंगलवार की रात कर लें ये उपाय, भाग्य भी देने लगेगा साथ
 


Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर इन 3 राशि वालों की धन-दौलत से भरने वाली हैं झोलियां, 300 साल बाद होंगे ऐसे योग
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)