Vastu Remedies for Luck: कई बार इंसान मेहनत कर खूब कमाई करता है, लेकिन उसके पास पैसा नहीं बच पाता है. इसकी वजह वास्तु दोष हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि अपनी कुछ आदतों में सुधार कर वास्तु दोष को दूर किया जा सके. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी आदतों या उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको अपनाने से बचत होने लगती है और मां लक्ष्मी की कृपा से घर में खुशहाली और बरकत होने लगती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपूर


वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दो दीपक जलाएं. इससे उन्नति के मार्ग खुलते हैं. सुबह-शाम पूजा-पाठ करते समय कपूर जलाकर आरती करें. इससे घर में सकारात्मक का संचार होता है और करियर में तरक्की के योग बनते हैं.


स्तोत्र का पाठ


घर में रोजाना लक्ष्मी स्तोत्र या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे धन की बचन करने में मदद मिलती है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आप पूजा-पाठ के बाद इन स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. इससे उन्नति मार्ग भी प्रशस्त होता है.


पोछा


घर में पानी में नमकर डालकर, उससे पोछा लगाया जाए तो नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं और अनावश्यक खर्चे कम होने लगते हैं. हालांकि, इस दौरान यह बात ध्यान रखें कि रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन घर में नमक के पानी का पोछा ना लगाएं.


पैर धोना


रात को सोने से पहले पैर धोने के बाद उनको सुखाकर ही बिस्तर पर जाएं. इससे मानसिक चिंता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. इससे लक्ष्य प्राप्त करने में भी मदद मिलती है. वहीं, घर के सामने कभी भी कूड़ा-कचरा जमा न होने दें और रोजाना पूजा-पाठ करने से पहले घर के आगे गंगाजल का छिड़काव करें. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)