Virgo Zodiac People Personality: हर व्यक्ति की जन्मकुंडली में चंद्रमा की स्थिति के आधार पर उसकी राशि निर्धारित होती है. चंद्रमा जिस राशि में स्थित होता है, वही व्यक्ति की मुख्य राशि होती है. कन्या राशि ज्योतिष में सूर्य की 6वीं राशि होती है. यह राशि सूर्य के राशि परिवर्तन के समय 22 अगस्त से 22 सितंबर के बीच आती है. यह पृथ्वी तत्व की राशि है और इसका स्वामी ग्रह बुध है. बुध ग्रह से प्रभावित होने से कन्या जातक के लोग जीवन में विचारशील, संविधानिक और विवेचना शील होते हैं. कन्या राशि के जातक साधारणत: समझदार, अनुशासित और मेहनती होते हैं. वे जीवन की हर चीज़ में सुधार की खोज करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वभाव
कन्या राशि वाले व्यक्ति अपने स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं. ये अपने दिल की बहुत सुनते हैं और अधिकांश समय अपनी भावनाओं के अनुसार ही कार्य करते हैं. इनका स्वभाव संकोची होता है, जिसकी वजह से वे अपनी बातों को अक्सर छुपाने की कोशिश करते हैं. उनका स्वाभाविक प्रवृत्ति उन्हें सेवाभाव में ले जाती है, जिससे वे अन्य लोगों की मदद करना पसंद करते हैं.  


गुण
ये लोग अधिकतर समय संगठित और व्यवस्थित रहते हैं. रिश्तों में वे विशेष रूप से वफादार रहते हैं और अपने प्रियजनों के प्रति गहरी भावनाएं रखते हैं. इनकी वाणी मधुर होती है, जिससे वे अन्य लोगों को आसानी से प्रभावित कर सकते हैं. वे लोग अक्सर अपने आप को अधिक समय देते हैं.


अवगुण
कन्या राशि वालों के कुछ नकारात्मक गुण भी होते हैं. ये कभी-कभी अत्यधिक स्वार्थी हो सकते हैं और अकेले ही निर्णय ले सकते हैं. दूसरों का मजाक उड़ाने की आदत भी इनमें होती है, जिससे अक्सर वे कई संकटों में फंस जाते हैं. उन्हें अपनी सेहत और समय का ध्यान रखना चाहिए. अधिक चिंतित होना, आलोचना में अधिक विस्तार से जाना और कभी-कभी अधिक संवेदनशील होना इनकी कमजोरी है.


अनुकूलता
कन्या राशि वालों का मेल वृषभ, कर्क, वृश्चिक और मकर राशि वालों के साथ अधिक होता है. इनके अनुकूल रंग पीला, नारंगी और सफेद होते हैं, जबकि शुभ दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)