Horoscope Weekly: इस हफ्ते इन राशि वालों के बनेंगे रुके हुए हर काम, ग्रहों के सपोर्ट से मिलेगी सफलता
Weekly Horoscope (07 November to 13 November 2022): 7 नवंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में कन्या राशि के जो व्यापारी अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उन्हें आगे बढ़ना चाहिए, प्रयास सफल होता नजर आ रहा है.
Weekly Rashifal 2022: इस सप्ताह कर्क राशि के जो लोग नौकरी की खोज करने में लगे हैं, उन्हें नेटवर्क का सहारा लेना चाहिए. वहीं, मकर राशि के युवाओं को अपने लिए ज्ञान को एकत्रित करने और उसे बढ़ाने पर फोकस करना होगा.
मेष- इस राशि के लोग अपने कार्य को लेकर परेशान न हों, आपको नॉर्मल रूटीन वाले काम ही करने को मिलेंगे जिसे आप आसानी से कर सकेंगे. अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए जो भी पैसा पहले निवेश किया था, अब उसे निकाल कर व्यापार में लगाने का समय आ गया है. युवाओं को अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना होगा उसे और रिफाइन करने की जरूरत है ताकि आपको उसका लाभ मिल सके. इस सप्ताह आपको अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, बहुत अच्छे से बिताने का प्रयास करिए, सबके साथ बातें भी करिए और घूमने भी जाइए. डिप्रेशन के शिकार मरीज सप्ताह के मध्य से अलर्ट हो जाएं और अपनी परेशानी पर ही फोकस करें, दवाएं समय से लेते रहें. संपत्ति के मामले में खुशखबरी मिल सकती है, पैतृक संपत्ति में आपको हिस्सा मिल सकता है जिससे भावी योजनाएं बनाना आसान होगा.
वृष- वृष राशि के लोग अपने कामकाज पर ध्यान दें और सप्ताह की शुरुआत पेंडिंग कार्यों को निपटाने से करें, साथ ही रूटीन के काम भी करते रहें ताकि अब कोई पेंडिंग न रहे. कारोबार करते हैं तो विदेश से कारोबार करने के बारे में भी प्लान करना होगा, यदि कहीं से कोई ऑफर मिले तो उसे जाने न दें. युवाओं को करियर की फील्ड में आगे बढ़ने का समय है, आलस्य से बचना होगा और पूरी मुस्तैदी के साथ लक्ष्य को साधना चाहिए. परिवार में पिता जी के साथ तालमेल बैठाने की आवश्यकता है, सप्ताह के अंतिम दो दिन जीवन साथी के साथ व्यतीत करें. गर्भवती महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, सप्ताह की शुरुआत में तो खासकर ध्यान रखना होगा. दूसरों की मदद के लिए इस बार आप सबसे आगे होंगे, इस बात का हौसला सदैव बनाए रखें.
मिथुन- इस राशि के नौकरी की खोज करने वाले अपने नेटवर्क का सहारा लें और उनसे रिक्वेस्ट करें, सप्ताह के मध्य तक कोई शुभ सूचना मिल सकेगी. कारोबार में आपको नए निवेशकों का सहयोग मिल सकता है लेकिन अपने प्रयासों में किसी भी तरह की कमी न आने दें. युवाओं को सोचा गया परिणाम तो देखने को मिल सकता है, किंतु इसके लिए प्रयास जारी रखना होगा. परिवार में इस सप्ताह का समय आपको अपनी बहनों के साथ व्यतीत करना चाहिए यदि वह विवाहित हैं तो उनके घर जाकर मिले या फोन पर बात करें, उपहार भी दें. हृदय रोगी गरिष्ठ भोजन यानी मिर्च मसाला और मांसाहार आदि से बचें तथा सादा भोजन करने का नियम बनाएं. घर पर अतिथियों का आगमन हो रहा है तो उनको नाराज न करें और क्षमता के अनुसार आतिथ्य सत्कार करें.
कर्क- कर्क राशि के जो लोग नौकरी की खोज करने में लगे हैं, उन्हें नेटवर्क का सहारा लेना चाहिए और अपने नेटवर्क से संपर्क बनाए रखें. कारोबारी इस सप्ताह पैसे का लेनदेन करते समय विशेष सावधानी बरतें, पैसों के लेनदेन में फंस सकते हैं, खासकर सरकारी कार्यों से बचे रहें. युवाओं को एक साथ कई लोग राय देंगे तो वह भ्रमित भी हो सकते हैं ऐसे में आपको अपने गुरु और मां की बातों को वरीयता देनी चाहिए. कार्यों की अधिकता या अन्य किसी कारण से इस सप्ताह फैमिली के लिए कुछ कम समय निकल पाएगा, कोई बात नहीं आगे ध्यान रखिए. हड्डियों में किसी तरह की परेशानी है तो डॉक्टर से संपर्क स्थापित करें और उनके निर्देशों के अनुसार ही आगे चलें. राजनीतिक क्षेत्र में आपके लिए संभावनाएं दिख रही हैं, इस क्षेत्र में आपको कुछ और सक्रिय रहना चाहिए.
सिंह- इस राशि के लोगों को अच्छा प्लान और योजना बना कर जीवन पथ पर आगे चलने की सलाह दी जाती है. व्यापारी अपने संपर्कों से अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे, महिला परिधान का काम करने वाले कारोबारियों को आर्थिक लाभ होगा. युवाओं का मन असमंजस में है तो कहीं घूमने फिरने चले जाना चाहिए, इससे आप रिफ्रेेश महसूस करेंगे, अपनों को भी समय देने का प्रयास करें. परिवार में छोटी बहन की आयु यदि विवाह योग्य है तो उसके रिश्ते की बात चल सकती है. स्वादिष्ट भोजन करने का मौका इस सप्ताह मिलेगा किंतु अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए खान पान करें. धन को लेकर आपकी चिंता दूर होने वाली है, इस सप्ताह की माध्यमों से लगातार धन लाभ प्राप्त होने की संभावना है.
कन्या- कन्या राशि के लोगों को अपने अच्छे कार्य के चलते वरिष्ठों और उच्च अधिकारियों से पूरी प्रशंसा और सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारी अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उनका प्रयास सफल होता नजर आ रहा है. युवा अपने स्वभाव में तुरंत सुधार करें क्योंकि आपका यह स्वभाव किसी दूसरे के कोप का शिकार बन सकता है. कन्या के विवाह को लेकर परेशान पिता जी की चिंता इस सप्ताह दूर होने वाली लग रही है, कन्या का विवाह तय हो सकता है. नसों से संबंधित रोगों में आराम मिलने की संभावना दिख रही है, डॉक्टर के संपर्क में बने रहें और वह जब तक कहें इलाज जारी रखें. कहीं टूर पर जाना चाहते हैं तो उसके बारे में पूरी प्लानिंग अवश्य ही कर लें अन्यथा रास्ते में धोखा भी खा सकते हैं.
तुला- इस राशि के सॉफ्टवेयर कंपनियों में जॉब करने वालों को इसी सप्ताह खुशखबरी मिल सकती है, उनके प्रमोशन की संभावना है. कारोबार में वृद्धि करना चाहते हैं तो प्रचार प्रसार की ओर भी ध्यान दें, सप्ताह के मध्य में इस माध्यम से अच्छी बिक्री कर लाभ कमा सकेंगे. जो युवा विदेश जा कर पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, इस सप्ताह इस बारे में उनकी योजना बन सकती है. घर में कोई अनुष्ठान की योजना बनी है तो उसमें अवश्य ही शामिल हों और कन्या को उपहार भी दें. शुगर के पेशेंट खानपान में संयम बरतें और शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए सुबह उठकर कुछ किलोमीटर तक सैर अवश्य करें. विभिन्न क्षेत्रों की नई नई जानकारियां जुटाने में आप सक्रिय नजर आएंगे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को सफलता पाने के लिए कुछ अधिक मेहनत करनी होगी, मेहनत करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. कारोबार करते हैं और पिता जी से धन प्राप्त हो गया है तो भी उसे कारोबार में नहीं लगाना चाहिए, यह आपके लिए लाभदायक नहीं होगा. युवाओं को अपनी संगत सोच समझ कर ही करनी चाहिए और नए मित्र भी बनाने हैं तो देख सुनकर ही बनाना चाहिए. बीते कुछ समय से विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हैं तो अब उनसे छुटकारे का समय आ गया है, अपनों के साथ बैठकर चर्चा करें हल निकलेगा. सिर में दर्द रह सकता है, किसी तरह के वायरस की चपेट में आने की आशंका है इसलिए आपको इस सप्ताह विशेष सावधान रहना होगा. सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और इस कामों में लगातार सक्रियता बनाए रखें.
धनु- इस राशि के लोग अपने संस्थान में और ऊंचा स्थान पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह सप्ताह उसके लिए उपयुक्त है. अनाज के कारोबारी बिजनेस के साथ ही अपने माल की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें, क्वालिटी के आधार पर ही कुछ बड़े सौदे होने की संभावना है. युवा सुख सुविधाओं का सहारा अवश्य लें लेकिन उन सुविधाओं को अपनी आदत में न शामिल होने दें, इस बात को लेकर सजग रहना होगा. परिवार के मामलों में पुराने गड़े मुर्दे न उखाड़ें नहीं तो विवाद बढ़ सकते हैं शांत रहना ही समस्या का सटीक समाधान है. घाव या इंफेक्शन हो तो डॉक्टर से अवश्य मिलें और जरूरत पर ड्रेसिंग आदि इलाज लें, सप्ताह के मध्य में समस्या बढ़ने की संभावना है. अपने सहभागियों पर भरोसा रखें और विश्वास करें, उनके माध्यम से ही आपके काम पूरे होंगे.
मकर- मकर राशि के लोग अपने काम को अच्छे तरीके से कर सकेंगे साथ ही अपनी टीम को ठीक तरीके से दिशा निर्देश देने पर तारीफ पाएंगे. दवा के व्यापार में इन दिनों निवेश करने का समय चल रहा है, इस समय किया गया निवेश आगे चल कर लाभ देगा. युवाओं को अपने लिए ज्ञान को एकत्रित करने और उसे बढ़ाने पर फोकस करना होगा. ज्ञान का भंडार तो जितना भी अधिक होगा पूरे जीवन लाभ ही देगा. जीवन साथी हैं तो उनके साथ स्वाभिमान का टकराव या संघर्ष कैसा , अंग्रेजी में जीवन साथी को बेटर हॉफ कहा जाता है जब वह आपका ही आधा भाग हैं तो प्रेम रखना ही ठीक है. चिक व कमर में दर्द की समस्या रह सकती है इसलिए लापरवाही न करें और काम करते समय सही पोश्चर बनाए रहें. नेटवर्क को एक्टिव रखने वाला समय चल रहा है, लोगों के समक्ष खुद को ठीक तरह से प्रजेंट करने की जरूरत है.
कुंभ- इस राशि के लोगों को इस सप्ताह अपना कार्य बिना किसी गलती के करना चाहिए, आपके कार्य पर उच्च अधिकारियों की निगाह रहने वाली है. कारोबारियों के सरकारी विभागों में जो काम फंसे हुए थे, वह इस सप्ताह बनते हुए नजर आ रहे हैं. युवाओं को अपनी शालीनता का परिचय देना चाहिए, क्रोध बिल्कुल भी न करें क्योंकि क्रोध आपके कार्य को बिगाड़ सकता है. घर में अग्नि संबंधी दुर्घटना को लेकर सचेत रहने की सलाह दें, पूजा पाठ में दीया जलाने के बाद ध्यान रखें और गैस चूल्हे की नॉब ठीक से बंद करें. इस सप्ताह उदासी के साथ ही खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं, निराश न हों और पूरी ऊर्जा के साथ कार्य में व्यस्त रहें. दिखावे बाजी से बचना चाहिए और अनावश्यक खर्च न करें लेकिन जहां जरूरी हो वहां अवश्य ही खर्च करें.
मीन- मीन राशि के लोगों को आलस्य बिल्कुल भी नहीं करना है, क्योंकि आलस्य काम को बनने नहीं देगा, अपने कार्यों की प्लानिंग करें और आगे बढ़ें. बिजनेस में इस सप्ताह भरपूर लाभ कमाने की स्थिति बन रही है, आपको अभी से इसके लिए कमर कस के डट जाना है. युवाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्रतिस्पर्धा तो मित्रों के साथ ही होगी, किंतु इसमें टकराव नहीं होना चाहिए. घर में पिताजी को मान-सम्मान दें और उनके लिए कोई उनकी पसंद का उपहार भी लाकर दें, उन्हें प्रसन्न रखें. सेहत ठीक रखने के लिए आपको मांसाहार से दूरी बनाकर रखनी होगी. मादक पदार्थों का सेवन भी नुकसानदेह हो सकता है. अपनी संगत की समीक्षा करते रहें, सुयोग संगति ही आपके कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी.