Rashifal 2024 in Hindi: गुजरते साल के साथ ही नये वर्ष की भी शुरुआत होती है. पुराना साल जहां कुछ खट्टी-मीठी यादें दे जाता है. वहीं, नया साल नई उम्मीदों का होता है. हर इंसान चाहता है कि नया वर्ष उनके लिए पहले की तुलना में बेहतर हो. ऐसे में आपके लिए लेकर आए हैं, साल 2024 का वार्षिक राशिफल. इसमें आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए 2024 सौभाग्यशाली रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला 


तुला राशि के जातकों के लिए साल 2024 खुशियों की सौगात लेकर आएगा. पूरे साल इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा, जिसकी वजह से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे. इस दौरान विदेश से नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है. कार या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.


मेष 


मेष राशि के लोगों के लिए वर्ष 2024 सकारात्मक परिणाम प्रदान करने वाला रहेगा. नये साल में नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे और कारोबार में सफलता हाथ लगेगा. आमदनी बढ़ने से आर्थिक हालात बेहतर होंगे.


कन्या 


साल 2024 कन्या राशि वालों के लिए जीवन में शुभ परिवर्तन लाएगा. नौकरी में जिस पद की पिछले कई वर्षों से अभिलाषा थी, वह इच्छा पूरी हो सकती है. किसी काम से बड़ा लाभ होगा. नई जिम्मेदारी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. धन-दौलत में वृद्धि होगी और बैंक-बैलेंस बढ़ेगा.


वृश्चिक 


नया साल वृश्चिक राशि के लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आएगा. करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे. आय बढ़ेगी और व्यापार में विस्‍तार होगा. पुरानी समस्‍याओं से निजात मिलेगी और धन-संपत्ति प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


October Eclipse: अक्टूबर का महीना है बेहद खास, सूर्य और चंद्र ग्रहण खोलेंगे इन 3 राशियों की किस्मत
चक्रव्यूह से भी खतरनाक थे महाभारत के ये 10 व्यूह