ये रही XUV700 से भी ज्यादा फीचर्स वाली SUV के हर वेरिएंट की कीमत, 10 महीने की है वेटिंग
2022 Hyundai Tucson: Hyundai Motor India ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप SUV Tucson को लॉन्च किया है. ऑल-न्यू 2022 Hyundai Tucson को दो ट्रिम लेवल- प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है. यह कुल पांच वेरिएंट में आती है. इसकी कीमत 27.70 लाख रुपये से है और 34.39 लाख रुपये तक जाती है.
2022 Hyundai Tucson Price: Hyundai Motor India ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप SUV Tucson को लॉन्च किया है. ऑल-न्यू 2022 Hyundai Tucson को दो ट्रिम लेवल- प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है. यह कुल पांच वेरिएंट में आती है. इसकी कीमत 27.70 लाख रुपये से है और 34.39 लाख रुपये तक जाती है. लॉन्च होते ही इस कार की वेटिंग 10 महीने की हो गई है. फिलहाल, भारत में यह कंपनी की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली एसयूवी बन गई है. चलिए, इसके सभी वेरिएंट की कीमतें आपको बताते हैं.
2022 Hyundai Tucson के सभी वेरिएंट की कीमतें (एक्स-शोरूम)
-Hyundai Tucson Platinum Petrol AT- 27.70 लाख रुपये
-Hyundai Tucson Platinum Diesel AT- 30.20 लाख रुपये
-Hyundai Tucson Signature Petrol AT- 30.17 लाख रुपये
-Hyundai Tucson Signature Diesel AT- 32.87 लाख रुपये
-Hyundai Tucson Signature Diesel AT 4WD- 34.39 लाख रुपये
नई हुंडई टक्सन के बेस-स्पेक प्लेटिनम ट्रिम की कीमत 27.70 लाख रुपये से 30.20 लाख रुपये के बीच है जबकि टॉप-स्पेक सिग्नेचर ट्रिम की कीमत 30.17 लाख रुपये से 34.39 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) लेवल-2 मिल जाता है, इस फीचर वाली यह भारत में कंपनी की पहली कार है.
Hyundai नई Tucson को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 154 bhp और 192 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड AT मिलता है. वहीं, इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलता है, जो 184 बीएचपी और 416 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 8-स्पीड एटी से जोड़ा गया है. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ मल्टीपल ड्राइव्स और टेरेन मोड भी मिल जाते हैं.
नई जनरेशन वाली Hyundai Tucson में बहुत सारे फ़ीचर्स हैं. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं. फीचर्स के मामले में यह महिंद्रा XUV700 जैसी या फिर उससे भी एडवांस है. बाजार में इसका मुकबला Citroen C5 Aircross और Jeep Compass जैसी कारों से है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर