ये हैं 2022 Mahindra Scorpio-N के सभी मॉडल्स की कीमतें, जानकर कहेंगे- इतनी सस्ती!
2022 Mahindra Scorpio-N All Model Prices: महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-एन (2022 Mahindra Scorpio-N) को लॉन्च कर इसके सभी मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है.
2022 Mahindra Scorpio-N All Model Price List: महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-एन (2022 Mahindra Scorpio-N) लॉन्च कर दी है. कंपनी इसे "Big Daddy Of SUVs" बता रहा है. फिलहाल, इसके सभी मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल की कीमतों से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है. इसकी घोषित कीमतों के साथ एक शर्त भी है कि यह कीमतें सिर्फ पहली 25 हजार बुकिंग के लिए हैं. महिंद्रा की ओर से कीमतों का ऐलान करते हुए ही यह जानकारी दे दी गई थी. ऐसे में हो सकता है कि कंपनी बाद में नई स्कॉर्पियो-एन की कीमतों में इजाफा करे और पहली 25 हजार बुकिंग के बाद जो लोग इसे बुक करेंगे, उन्हें ज्यादा दाम चुकाना पड़े.
2022 Mahindra Scorpio-N Price List
वेरिएंट- Z2 Petrol MT, प्राइस- 11.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z2 Diesel MT, प्राइस- 12.49 लाख रुपये
वेरिएंट- Z4 Petrol MT, प्राइस- 13.49 लाख रुपये
वेरिएंट- Z4 Diesel MT, प्राइस- 13.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z6 Diesel MT, प्राइस- 14.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z8 Petrol MT, प्राइस- 16.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z8 Diesel MT, प्राइस- 17.49 लाख रुपये
वेरिएंट- Z8 L Petrol MT, प्राइस- 18.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z8 L Diesel MT, प्राइस- 19.49 लाख रुपये
बुकिंग और टेस्ट ड्राइव
महिंद्रा ने बताया कि स्कॉर्पियो-एन के लिए 'कार्ट में जोड़ें' फीचर कंपनी की वेबसाइट पर 5 जुलाई से ऑनलाइन होगा. यह सुविधा कंपनी के डीलरशिप पर भी उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही, शुरुआत में 5 जुलाई से देश के 30 शहरों में स्कार्पियो-एन की टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी. इसके कुछ दिन बाद अन्य शहरों में भी ग्राहक इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे. महिंद्रा ने ऐलान किया कि स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई 2022 से शुरू होगी और डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी.
यह भी पढ़ें- 2022 Mahindra Scorpio-N के इंजन ऑप्शन और फीचर्स के बारे में जानें
लाइव टीवी