20 से 30 % ज्यादा माइलेज देने लगेगी आपकी बाइक, आज ही से बदल डालें ये आदतें
Advertisement
trendingNow12587763

20 से 30 % ज्यादा माइलेज देने लगेगी आपकी बाइक, आज ही से बदल डालें ये आदतें

Bike Mileage Boosting Tips: ऐसा करने से माइलेज तो बढ़ता ही है जिससे आपके काफी पैसों की बचत होती है, साथ ही साथ पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है. 

20 से 30 % ज्यादा माइलेज देने लगेगी आपकी बाइक, आज ही से बदल डालें ये आदतें

Bike Mileage Boosting Tips: अगर आप लगातार बाइक चलाते हैं और बाइक का माइलेज ना के बराबर हो गया है तो आपको अपनी कुछ आदतें बदलने की जरूरत हैं, जी हां, ऐसा करके आप अपनी बाइक का माइलेज 30 से 40 परसेंट तक बढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से माइलेज तो बढ़ता ही है जिससे आपके काफी पैसों की बचत होती है, साथ ही साथ पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है. यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी बाइक की माइलेज को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं:

राइडिंग  का तरीका बदलें

धीरे-धीरे एक्सीलरेट करें: अचानक एक्सीलरेटर दबाने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है. धीरे-धीरे एक्सीलरेटर दबाएं.
अचानक ब्रेक लगाने से बचें: अचानक ब्रेक लगाने से इंजन को अधिक काम करना पड़ता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
स्थिर गति से चलें: जितना हो सके स्थिर गति से चलें. बार-बार गति बदलने से ईंधन की खपत बढ़ती है.
हाई गियर में कम RPM पर चलाएं: हाई गियर में कम RPM पर चलने से इंजन पर कम बोझ पड़ता है और ईंधन की खपत कम होती है.

रेगुलर मेंटेनेंस 

टायर का दबाव सही रखें: कम या ज्यादा हवा वाले टायर से माइलेज कम होती है.
इंजन ऑयल समय-समय पर बदलें: खराब ऑयल इंजन की दक्षता को कम कर देता है.
एयर फिल्टर को साफ रखें: गंदा एयर फिल्टर इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलने देता और ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
स्पार्क प्लग को समय-समय पर बदलें: खराब स्पार्क प्लग से ईंधन ठीक से नहीं जल पाता और माइलेज कम होती है.

अन्य टिप्स

गैरजरूरी सामान न रखें: अतिरिक्त भार से इंजन पर बोझ बढ़ता है और माइलेज कम होती है.
शहर में कम स्पीड में चलें: शहर में ट्रैफिक में अक्सर रुकना पड़ता है, इसलिए कम स्पीड में चलें.
एयर कंडीशनर का कम से कम इस्तेमाल करें: एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से ईंधन की खपत काफी बढ़ जाती है.
इंजन को ठंडा होने दें: इंजन को गर्म होने के बाद ही बंद करें.
इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी बाइक की माइलेज में काफी सुधार कर सकते हैं.

Trending news