2022 Royal Enfield Hunter 350 Price & Engine Comparison: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) मोटरसाइकिल लॉन्च की है. बिल्कुल नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बेस रेट्रो वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपये है, जो डुअल-टोन मेट्रो वेरिएंट के लिए 1.69 लाख रुपये तक जाती है. रॉयल एनफील्ड की यह नई 350cc मोटरसाइकिल कंपनी की ओर से पेश की जा रही सबसे सस्ती बाइक है. तो चलिए, आज इसकी कीमतों का कंपैरिजन उन मोटरसाइकिलों से करते हैं, जिनसे बाजार में इसे टक्कर मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमतें 


नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, जो इसे भारत में बिकने वाली कंपनी की सबसे सस्ती बाइक बनाती है. वहीं, अगर देखा जाए तो इसका मुकाबला TVS Ronin, Honda CB350RS, Jawa Forty Two और Yezdi Roadster जैसी मोटरसाइकिलों से हो सकता है. TVS Ronin की कीमत 1.49 लाख रुपये, Honda CB350RS की कीमत 2.03 लाख रुपये, Jawa Forty Two की कीमत 1.67 लाख रुपये और Yezdi Roadster की कीमत 2.01 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.


इंजन


बिल्कुल-नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 20.2 बीएचपी पावर और 27 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. TVS Ronin में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.1 बीएचपी और 19.93 एनएम जनरेट कर सकता है. Honda CB350RS में 348cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.7 bhp और 30 Nm आउटपुट देता है. यह तीनों 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं.


Jawa Forty Two में 293cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 27 bhp और 27 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, Yezdi Roadster में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 29.2 bhp पावर और 29 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. ये दोनों मोटरसाइकिलें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर