2023 BMW X5 Facelift: बीएमडब्ल्यू एक्स5 लग्जरी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मिड साइज एसयूवी में से एक है. इसका फेसलिफ्ट वर्जन इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था, जिसे अब भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. X5 फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजनों ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है. यह केवल दो ट्रिम और 4 वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है, जिनकी कीमत 93.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.07 करोड़ रुपये रुपये तक जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी वेरिएंट्स की कीमत
BMW X5 xDrive40i xLine- 93.90 लाख रुपये
BMW X5 xDrive40i M Sport- 1.05 करोड़ रुपये
BMW X5 xDrive30d xLine- 95.90 लाख रुपये
BMW X5 xDrive30d M Sport- 1.07 करोड़ रुपये


2023 बीएमडब्ल्यू एक्स5 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में केवल हल्के अपडेट ही किए गए हैं. इसमें पहले के समान ही बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल दी गई है. ग्रिल के किनारों पर रिवाइज्ड एडैप्टिव मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप क्लस्टर है, जिसमें अब ब्लू कलर के एक्सेंट और नए एलईडी डीआरएल मिलते हैं. इसका फ्रंट बम्पर में भी बदलाब किए गए हैं. इसमें एल-शेप्ड इंसर्ट और बड़ा एयर डैम है, जो इसके आक्रामक रुख को बढ़ाता है. 


पीछे की ओर भी नया डिज़ाइन किया गया बम्पर और टेललाइट्स हैं. हालांकि, सबसे बड़ा अपडेट नए 21-इंच अलॉय व्हील डिज़ाइन के रूप में है। इसके अलावा, रूफ रेल्स अब नई X5 में स्टैंडर्ड कर दी गई हैं. केबिन की बात करें तो नई X5 फेसलिफ्ट में 14.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. यह सिंगल-पीस कर्व्ड डिस्प्ले के तौर पर दी गई हैं. सेंटर कंसोल में ग्लास टॉगल स्विच के साथ नया ड्राइव सलेक्टर दिया गया है.


बीएमडब्ल्यू एक्स5 में 3.0-लीटर, इनलाइन छह-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 3.0-लीटर, इनलाइन छह-सिलेंडर, डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. दोनों में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इनमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है. पेट्रोल X5 सिर्फ 5.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि डीजल X5 6.1 सेकंड में ऐसा करने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स