Apple AirPods Max 2: फैंस के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता होती है कि कंपनी इस बार क्या नया और खास लेकर आएगी. लेकिन, ऐसा लग रहा है कि Apple के फैंस जो AirPods Max के नए वर्जन का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी निराशा हो सकती है.
Trending Photos
Apple अपने फैंस के लिए समय-समय पर नए-नए डिवाइस लाता रहता है. कंपनी इन डिवाइस को नए फीचर्स के साथ लाती है, जिससे ये खास बन जाते हैं. फैंस के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता होती है कि कंपनी इस बार क्या नया और खास लेकर आएगी. लेकिन, ऐसा लग रहा है कि Apple के फैंस जो AirPods Max के नए वर्जन का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी निराशा हो सकती है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल के पास फिलहाल कोई अच्छा प्लान नहीं है कि वो इन हेडफोन्स के दूसरे वर्जन को महत्वपूर्ण बदलावों के साथ लॉन्च करे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
AirPods Max का अपडेट
सितंबर में Apple ने AirPods Max का एक अपडेट जारी किया था, जिसमें मुख्य रूप से USB-C चार्जिंग पोर्ट और नए कलर ऑप्शन शामिल थे. इसमें H1 चिप जैसी इंटरनल हार्डवेयर में कोई अपग्रेड नहीं हुआ, जो कुछ लोगों के हिसाब से पुराना हो चुका है और AirPods Pro 2 में इस्तेमाल किए जाने वाले H2 चिप से पीछे है.
गुरमन का मानना है कि AirPods Max की कम बिक्री के कारण ऐप्पल ने इस फैसले पर विचार किया होगा. एयरपॉड्स और एयरपॉड्स प्रो की तुलना में हाई-एंड AirPods Max उतने पॉपुलर नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें - किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके Aadhaar Card और Pan Card का क्या करें? जानिए क्या कहता है नियम
गुरमन के मुताबिक $549 की कीमत को देखते हुए Apple AirPods Max के लिए बड़े अपग्रेड पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता है. गुरमन ने कहा कि "हेडफोन इतने ज्यादा नहीं बिकते कि उनमें ज्यादा पैसा लगाया जाए, लेकिन इतने कम भी नहीं बिकते कि उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया जाए. अगर आप कभी लॉस एंजेलिस या न्यूयॉर्क के किसी अच्छे जिम में गए होंगे, तो आप देखेंगे कि इन $550 के हेडफोन की मार्केट है - भले ही उनकी कीमत ज्यादा हो और उनमें पुरानी टेक्नोलॉजी हो."
यह भी पढ़ें - IPL में ऋषभ पंत को मिले 27 करोड़ तो Zomato ने दिया ऐसा रिएक्शन, हंस-हंस के हो जाएंगे लोटपोट
हालांकि, गुरमन का मानना है कि ऐप्पल अभी भी ओवर-ईयर हेडफोन कैटेगरी में दिलचस्पी रखता है. उन्होंने बताया कि कंपनी मौजूदा फीचर्स को बेहतर बनाने, नॉइस कैंसलेशन को बढ़ाने और ऐप्पल इकोसिस्टम के साथ बेहतर इंटीग्रेशन पर ध्यान केंद्रित कर सकती है.