Force Citiline Price and Features: भारतीय बाजार में जहां मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा जैसी 7 सीटर कारों की काफी डिमांड है. ऐसे में भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने धमाका करते हुए एक 10 सीटर कार बाजार में लॉन्च कर दी है. कुछ समय पहले ही बाजार में लाई गई इस एमयूवी का नाम Force Citiline है. खास बात है कि इस 10 सीटर कार में सभी सीटें फ्रंट फेसिंग हैं. आइए इस मल्टी यूटिलिटी व्हीकल की सभी डिटेल्स को जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोर्स सिटीलाइन सिर्फ एक ही वेरिएंट में आती है. कंपनी ने इसकी कीमत 15.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है. दरअसल यह कंपनी की क्रूजर और तूफान जैसी कारों का रीब्रांडेड वर्जन है. इसमें नई तरह का फ्रंट फेशिया और ज्यादा बेहतर ग्रिल दी गई है. इसमें 2+3+2+3 सीटिंग लेआउट मिलता है. यानी पहली रॉ में ड्राइवर और को-पैसेंजर, दूसरी लाइन में तीन पैसेंजर, तीसरी लाइन में दो पैसेंजर और सबसे आखरी लाइन में भी तीन पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसमें सेकंड रो में 60:40 स्प्लिट बकेट सीट्स मिलती हैं. इससे कार में एंट्री करना और बाहर निकलना आसान हो जाता है. यह तीसरी और चौथी पंक्तियों तक पहुंचने में भी मदद करता है. यह बड़ी फैमिली के लिए एक शानदार ऑप्शन है. 


Citiline MUV: इंजन और पावर
फोर्स सिटीलाइन में मर्सिडीज-बेंज से लिया गया 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह 91 बीएचपी और 250 एनएम के टार्क का जेनरेट करता है. Citiline में फ्रंट इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग हैं, जो एक आरामदायक और स्थिर सवारी प्रदान करते हैं.


Force Citiline साइज में काफी बड़ी है. इसमें 5120mm लंबाई, 1818mm चौड़ाई, 2027mm ऊंचाई और 3050mm व्हीलबेस मिलता है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 191mm का है. 2023 फ़ोर्स सिटीलाइन कई फीचर्स के साथ आती है, जिसमें पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर, और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट शामिल हैं. इसमें 2-डिन हेड यूनिट मिलती है, हालांकि स्पीकर या स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल नहीं मिलते. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|