सुबह कार स्टार्ट करते समय ध्यान रखनी चाहिए ये बातें, अगर आप भी कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान
Advertisement
trendingNow12513184

सुबह कार स्टार्ट करते समय ध्यान रखनी चाहिए ये बातें, अगर आप भी कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान

Car Care Tips: सुबह जब कार को स्टार्ट किया जाता है उस समय इसका इंजन काफी ठंडा हो चुका होता है. ऐसे में आपको इंजन स्टार्ट करते समय कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कार के इंजन को नुकसान हो सकता है.

सुबह कार स्टार्ट करते समय ध्यान रखनी चाहिए ये बातें, अगर आप भी कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान

Car Care Tips: सुबह के समय जब आप अपनी कार स्टार्ट करते हैं उस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. दरअसल सुबह जब कार को स्टार्ट किया जाता है उस समय इसका इंजन काफी ठंडा हो चुका होता है. ऐसे में आपको इंजन स्टार्ट करते समय कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कार के इंजन को नुकसान हो सकता है.

इंजन को अधिक समय तक स्टार्ट न रखें: बहुत से लोग सोचते हैं कि ठंडे इंजन को लंबे समय तक स्टार्ट रखना अच्छा है, लेकिन 30 सेकंड से ज्यादा कार को स्टार्ट पर रखना जरूरी नहीं है. इससे अधिक समय तक कार स्टार्ट रखने से सिर्फ फ्यूल का अनावश्यक खर्च होता है.

इंजन को धीरे-धीरे वार्म अप होने दें: कार स्टार्ट करने के बाद कुछ देर चलाएं और धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं. इंजन खुद-ब-खुद धीरे-धीरे गर्म हो जाता है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस बेहतर होती है.

एक्सेलेरेटर का अधिक उपयोग न करें: स्टार्ट के तुरंत बाद अधिक रेव न दें. ऐसा करने से इंजन पर दबाव पड़ता है और फ्यूल अधिक खर्च होता है.

समय पर सर्विसिंग कराएं: नियमित रूप से इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और अन्य पार्ट्स की चेकिंग से इंजन की परफॉर्मेंस अच्छी रहती है. इससे ठंडे मौसम में भी इंजन जल्दी वार्म अप होता है.

बैटरी और अन्य सिस्टम की जांच करें: ठंड के मौसम में बैटरी का वोल्टेज और कूलेंट लेवल चेक करना जरूरी होता है. अगर बैटरी कमजोर है, तो स्टार्ट में दिक्कत आ सकती है.

कुल मिलाकर सुबह के समय कार को 30 सेकंड तक स्टार्ट पर रखना इसके इंजन के लिए काफी होता है. लंबे समय तक स्टार्ट रखने से फ्यूल का खर्च बढ़ सकता है और इंजन पर दबाव पड़ सकता है.

Trending news