पूरे 30 परसेंट ज्यादा माइलेज देगी आपकी बाइक ! बस आज ही निकलवा दें ये 5 चीजें
Advertisement
trendingNow12512346

पूरे 30 परसेंट ज्यादा माइलेज देगी आपकी बाइक ! बस आज ही निकलवा दें ये 5 चीजें

Bike Mileage Boosting Tips: बाइक अगर माइलेज ना दे तो आपको हर महीने हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं जिसकी वजह से आपकी जेब पर बिना बात का बोझ पड़ता है.

पूरे 30 परसेंट ज्यादा माइलेज देगी आपकी बाइक ! बस आज ही निकलवा दें ये 5 चीजें

Bike Mileage Boosting Tips: ऐसा देखा जाता है कि सर्दियों का मौसम आते ही आपकी बाइक का माइलेज काफी कम हो जाता है. इसके पीछे कई वजहें हैं यहां तक कि राइडर के बाइक चलाने का तरीका भी माइलेज कम होने के पीछे एक बड़ी वजह माना जाता है. आपकी बाइक का माइलेज लगातार गिर रहा है तो इस माइलेज को बढ़ाने के लिए आज हम आपको ऐसी चीजों को निकलवाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो माइलेज बढ़ने से रोकती हैं. इन्हें अपनी बाइक से निकलवाकर आप माइलेज में एक बड़ा फर्क देख सकते हैं. 

गैर जरूरी ऐक्सेसरीज: बाइक में लगी भारी ऐक्सेसरीज़ जैसे भारी क्रैश गार्ड, बड़े साइज़ का बैक रैक, या अन्य डेकोरेटिव पार्ट्स का वजन बढ़ाता है और माइलेज पर असर डालता है. गैर जरूरी ऐक्सेसरीज हटाकर बाइक का वजन कम करें जिससे माइलेज में काफी फर्क देखने को मिलेगा वो भी महज एक से दो दिन के अंदर. 

गंदा एयर फिल्टर: अगर एयर फिल्टर गंदा या पुराना हो गया है तो इंजन में साफ हवा नहीं पहुँच पाती, जिससे माइलेज कम हो जाता है। एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें या बदल दें.

पुराना इंजन ऑयल: गंदा या पुराना इंजन ऑयल इंजन की एफिशिएंसी को घटाता है. समय-समय पर ऑयल बदलते रहें ताकि इंजन स्मूद चले और माइलेज बढ़े. सर्दियों के मौसम में ये इंजन ऑयल काफी ज्यादा तेजी से गाढ़ा होता है. 

पुराने स्पार्क प्लग: खराब या पुराने स्पार्क प्लग को बदलना जरूरी है. दरअसल इनके ऊपर काफी ज्यादा कार्बन जमा हो जाता है. अगर आप अच्छे स्पार्क प्लग लगाते हैं तो इससे आपकी बाइक के इंजन पर दबाव कम होता है और बाइक अच्छा-खासा माइलेज देती है. कुछ महीनों के बाद आपको अपनी बाइक के स्पार्क प्लग बदलवा देने चाहिए.  

वाइड टायर्स: अगर आपकी बाइक में वाइड टायर्स लगे हुए हैं तो इन्हें तुरंत ही निकलवा दें क्योंकि इनसे इंजन पर जोर पड़ता है और ये ज्यादा फ्यूल कंज्यूम करता है.

इन चीजों को ध्यान में रखकर और सही तरीके से रखरखाव करके आप अपनी बाइक का माइलेज लगभग 30% तक बढ़ा सकते हैं.

Trending news