क्या सस्ती गाड़ियों में बाहर से लगाया जा सकता है क्रूज कंट्रोल सिस्टम?
After Market Car Features: सस्ती गाड़ियों में ये फीचर नहीं दिया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर एंट्री लेवल गाड़ियों में इसे आफ्टर मार्केट एक्सेसरी के तौर पर लगवाना सम्भव है या नहीं.
After Market Car Features: कारों में क्रूज कंट्रोल फीचर एक एसेंशियल फीचर है जिससे लॉन्ग ड्राइव को आरामदायक और सुरक्षित बनाया जा सकता है. हालांकि सस्ती गाड़ियों में ये फीचर नहीं दिया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर एंट्री लेवल गाड़ियों में इसे आफ्टर मार्केट एक्सेसरी के तौर पर लगवाना सम्भव है या नहीं.
1. क्रूज कंट्रोल सिस्टम क्या है?
यह एक फीचर है जो वाहन को एक निश्चित स्पीड पर बिना लगातार एक्सेलेरेटर दबाए चलाने की सुविधा देता है. यह लंबी दूरी की ड्राइविंग को आरामदायक और ईंधन-कुशल बनाता है.
2. क्या बाहर से लगाया जा सकता है?
हां, यह संभव है। बाजार में आफ्टरमार्केट क्रूज कंट्रोल सिस्टम उपलब्ध हैं जिन्हें आपकी गाड़ी में इंस्टॉल किया जा सकता है. लेकिन यह निर्भर करता है: आपकी गाड़ी के मॉडल और मैकेनिकल सिस्टम पर. गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल कंट्रोल (ETC) है या नहीं.
3. इंस्टॉलेशन कैसे होता है?
आफ्टरमार्केट किट्स में वायरिंग हार्नेस, स्विच, और कभी-कभी मॉड्यूल भी शामिल होते हैं. यह सिस्टम एक्सेलेरेटर और थ्रॉटल से कनेक्ट किया जाता है. आधुनिक कारों में ECU (Engine Control Unit) के साथ इसे प्रोग्राम किया जाता है.
4. फायदे:
लंबी दूरी पर ड्राइविंग में आराम, ईंधन की बचत, स्पीड को नियंत्रित रखने में मदद (जैसे हाईवे पर).
5. जोखिम:
गलत तरीके से इंस्टॉल करने पर क्रूज कंट्रोल काम नहीं करेगा या गाड़ी पर नियंत्रण खो सकता है. अगर आपकी गाड़ी पर कंपनी की वारंटी है, तो आफ्टरमार्केट इंस्टॉलेशन से यह खत्म हो सकती है. किट और इंस्टॉलेशन की कीमत ₹10,000 से ₹50,000 तक हो सकती है. लोकल इंस्टॉलेशन के बाद, तकनीकी समस्या आने पर सही सपोर्ट मिलना मुश्किल हो सकता है.