Ather Electric Scooter Sales: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooter) की डिमांड बढ़ने के साथ ही कई छोटे और बड़े ब्रांड्स निकल कर सामने आ रहे हैं. जहां ओला इलेक्ट्रिक साल 2022 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी रही है, वहीं दूसरे नंबर पर ओकीनावा और तीसरे पर हीरो इलेक्ट्रिक रही. इन तीनों कंपनियों ने साल भर में करीब एक-एक लाख यूनिट की बिक्री की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ऐसी भी है, जो भले ही लिस्ट में निचले पायदान पर हो लेकिन वह एक तौर पर हारकर जीतने वाली बाजीगर रही है. इस कंपनी ने बिक्री के मामले में सीधा 224 फ़ीसदी की छलांग लगाई है. हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह एथर एनर्जी (Ather Energy) है. एथर ने साल 2022 में कुल 59,413 स्कूटर्स बेचे हैं, जो 2021 के मुकाबले 224 फ़ीसदी ज्यादा हैं. 


कंपनी भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है, जो Ather 450 Plus और Ather 450X हैं. Athe 450x में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो महंगे से महंगे स्कूटर्स में भी नहीं मिलते. यह दुनिया का एकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो गूगल मैप (Google Maps) के साथ आता है. इसमें ऑटो होल्ड नाम का फीचर मिलता है जो कि ढलान जैसी जगहों पर स्कूटर को रोके रखने में मदद करता है. 


यह स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पा लेता है. स्कूटर की फुल चार्ज होने के बाद रियल वर्ल्ड रेंज 105 किलोमीटर की है. फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे 10 मिनट में ही 15 किलोमीटर चलने के लिए तैयार किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ कॉल अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल करने का भी फीचर है. कंपनी इसकी बैटरी पर 5 साल की वारंटी ऑफर कर रही है. इस स्कूटर की बेंगलुरु में एक शोरूम कीमत 1,58,462 रुपये है. 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं