Audi ने चुपके से लॉन्च कर दी ये लिमिटेड एडिशन कार! कीमत रखी केवल इतनी
Audi Q5: ऑडी ने Q5 लिमिटेड एडिशन मॉडल को 69.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है. यह Q5 टेक्नोलॉजी ट्रिम पर बेस्ड है.
Audi Q5 Limited Edition: ऑडी ने Q5 का एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. इसकी कीमत 69.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह लिमिटेड एडिशन Q5 टेक्नोलॉजी ट्रिम पर आधारित है. एसयूवी के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम है. ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन के एक्सटीरियर को माइथोस ब्लैक एक्सटीरियर ह्यू के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. इसके अलावा, इसमें ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और ब्लैक ऑडी रिंग्स तथा रूफ रेल्स हैं. फ्रंट सिंगलफ्रेम ग्रिल सिग्नेचर वर्टिकल स्ट्रट्स के साथ आती है. हालांकि, ओवरऑल डिजाइन में बदलाव नहीं है.
इंटीरियर और फीचर्स
लिमिटेड एडिशन Q5 का केबिन इंटीरियर समान लेआउट के साथ है लेकिन अलग डुअल-टोन थीम दी गई है. डैशबोर्ड और कंसोल को पूरी तरह से काले रंग का ट्रीटमेंट दिया गया है जबकि सीटों पर ओकापी ब्राउन के स्टाइलिश शेड के साथ लेदर और लेदरेट कॉम्बिनेशन अपहोल्स्ट्री है. फीचर्स की बात करें तो Q5 लिमिटेड एडिशन में ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30 कलर एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीटें, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फ़ंक्शन, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, की-लेस एंट्री, सेंसर-कंट्रोल्ड बूटलिड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट एमएमआई नेविगेशन, वॉयस कंट्रोल और ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट को सपोर्ट करता है. इसमें 19 स्पीकर वाला B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम है. सुरक्षा पैकेज में 8 एयरबैग और पार्किंग एड प्लस के साथ पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स हैं.
इंजन
Q5 लिमिटेड एडिशन में 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन है, जो 261 bhp और 370 Nm जनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इमें ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जिससे सभी चारों पहियों में पावर ट्रांसफर होती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है.