Bajaj Bike Sales: दिग्गज वाहन कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अप्रैल महीने में अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की. पिछले महीने में कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू + एक्सपोर्ट) 2,74,154 यूनिट रही. यह अप्रैल 2022 में बेची गई 2,68,284 यूनिट से ज्यादा थी. जहां बजाज पल्सर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है, वहीं कंपनी की एक और बाइक ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. इस बाइक का हाल ही में नया वेरिएंट लाया गया था, जिसके चलते अप्रैल में बाइक की बिक्री में 1027 फीसदी का उछाल देखा गया है. आइए देखें बजाज के बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजाज ऑटो घरेलू बिक्री अप्रैल 2023
1. पल्सर सीरीज ने पिछले महीने बेची गई 1,15,371 यूनिट्स के साथ 150 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इसकी अप्रैल 2022 में 46,040 यूनिट बिकी थी. पल्सर रेंज में, यह 125cc वर्जन था जिसने सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया.


2. बजाज प्लेटिना की बिक्री भी पिछले महीने 17.82 प्रतिशत बढ़कर 46,322 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 39,316 यूनिट थी. सीटी की बिक्री 26.83 प्रतिशत बढ़कर 6,973 यूनिट हो गई. नंबर 4 पर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर था, जिसकी पिछले महीने 4,546 यूनिट्स बिकी थीं, 


3. उसके बाद बजाज एवेंजर रही है. एवेंडर की बिक्री में 1027.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. बजाज एवेंजर की बिक्री अप्रैल 2022 में 176 यूनिट थी, जो पिछले महीने बढ़कर 1,984 यूनिट हो गई. आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Bajaj Avenger 220 Street को भारत में फिर से लॉन्च किया है. इसके अलावा एवेंजर 160 स्ट्रीट और 220 क्रूज पहले से बिकती हैं. नई बाइक की ज्यादा डिटेल आप नीचे पढ़ सकते हैं. 


Bajaj ने लॉन्च की Royal Enfield की टक्कर की बाइक! आधी कीमत में धमाकेदार फीचर्स