Top Mileage Car: कार निर्माता कंपनियां जब कोई प्रोडक्ट बनाती हैं, तो उससे पहले मार्केट की अच्छे से स्टडी करती हैं. वह देखती हैं कि जो प्रोडक्ट वह बनाने वाली हैं, वो मार्केट के लिहाज से कितना प्रैक्टिकल है. इसी का नतीजा है कि सीएनजी कार सेगमेंट मजबूती से आगे बढ़ रहा है. दरअसल, तमाम कार निर्माता कंपनियां यह समझ चुकी हैं कि लोगों के बीच किफायती कारें और कम खर्च पर चलने वाली कारों की डिमांड काफी ज्यादा है. इसीलिए, अब एंट्री लेवल कारों में सीएनजी किट वाले मॉडल्स की संख्या बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं, आने वाले समय में कई एसयूवी भी सीएनजी किट के साथ आने वाली हैं. खैर, अगर अभी आपको सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार खरीदनी है तो आपके पास मारुति सेलेरियो सीएनजी सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएनजी पर सबसे ज्यादा माइलेज


तमाम कार निर्माता कंपनियां सीएनजी कार सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं. फिलहाल के लिए इनमें मारुति सुजुकी सबसे आगे है. देश में मारुति के पास सीएनजी कारों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है. सीएनजी कार सेगमेंट पर कंपनी की अच्छी पकड़ है. मारुति देश में 10 से ज्यादा सीएनजी मॉडल बेच रही है, जिनमें सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मारुति सेलेरियो है. मारुति सेलेरियो सीएनजी को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 35 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.


मारुति सेलेरियो की कीमत


मारुति सेलेरियो की प्राइस रेंज 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह चार ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में आती है. इसके वीएक्सआई ट्रिम में सीएनजी का ऑप्शन ऑफर किया जाता है. यानी, वीएक्सआई ट्रिम में पेट्रोल और पेट्रोल+सीएनजी का ऑप्शन मिलता है. इसके सीएनजी वाले वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं