Maruti Ertiga: मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2022 महीने में एक लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं, इस दौरान उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो रही. बीते साल जबसे मारुति सुजुकी ने बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, इसकी बिक्री में अच्छा उछाल देखा गया है. सालभर के दौरान कई महीने ऐसे रहे, जब बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. वहीं, कुछ महीने वैगनआर सबसे ज्यादा बिकी और कुछ महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो के नाम सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन, दिसंबर 2022 महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट से मारुति ऑल्टो बाहर हो गई और वैगनआर दसवें पायदान पर आ गिरी. यानी, मारुति के वह दोनों मॉडल, जो आमतौर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टॉप पर रहते थे, वह काफी नीचे आ गए. हालांकि, इसी बीच आमतौर पर टॉप-5 कारों में नजर नहीं आने वाली मारुति अर्टिगा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. बीते साल दिसंबर महीने में 7-सीटर मारुति अर्टिगा की कुल 12,273 यूनिट्स बिकी.


मारुति अर्टिगा का इंजन और कीमत


मारुति अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. इसका इंजन 103 पीएस/136.8 एनएम आउटपुट देता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है. इसमें सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है, सीएनजी पर इंजन 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट देता है, जो पेट्रोल के मुकाबले कम है.


अर्टिगा की प्राइस रेंज 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये है. यह एक्स-शोरूम कीमतें हैं. कार में 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. अगर इसकी थर्ड रो की सीटों को फोल्ड किया जाए तो बूट स्पेस बढ़ जाता है और यह 550 लीटर का हो जाता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं