Best Selling Car- Maruti Baleno: भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का दबदबा है. मारुति सुजुकी के पास कई ऐसी कारें हैं, जो लोगों की पसंद बनी हुई हैं. मारुति सुजुकी किफायती कारों के लिए जानी जाती है और भारत में किफायती कारों के लिए बहुत स्कोप है. इस चीज को मारुति सुजुकी बखूबी समझती है और शायद इसीलिए देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. बीते मई महीने में भी सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों में से 7 कारें सिर्फ मारुति सुजुकी की थीं. इसके अलावा, सबसे ज्यादा बिकी टॉप-3 कारें भी मारुति सुजुकी की ही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है, इसकी 18,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, जिसकी 17,300 यूनिट्स बिकी हैं और इन दोनों के बात तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही, जिसकी 16,300 यूनिट्स बिकी हैं. गौरतलब है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट और वैगनआर भी कई बार अलग-अलग महीनों में टॉप सेलिंग कारें रह चुकी हैं.


सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें (मई 2023)
1. मारुति बलेनो- 18,700 यूनिट्स बिकीं
2. मारुति स्विफ्ट- 17,300 यूनिट्स बिकीं
3. मारुति वैगनआर - 16,300 यूनिट्स बिकीं
4. हुंडई क्रेटा- 14,449 यूनिट्स बिकीं
5. टाटा नेक्सन- 14,423 यूनिट्स बिकीं
6. मारुति ब्रेज़ा- 13,398 यूनिट्स बिकीं
7. मारुति ईको- 12,800 यूनिट्स बिकीं
8. मारुति डिजायर- 11,300 यूनिट्स बिकीं
9. टाटा पंच- 11,100 यूनिट्स बिकीं
10. मारुति एर्टिगा- 10,500 यूनिट्स बिकीं


टॉप सेलिंग कार मारुति बलेनो के बारे में
इसकी प्राइस रेंज 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस और 113 एनएम- पेट्रोल पर) आता है. यह सीएनजी पर 77.49 पीएस और 98.5 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है. इसमें आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टे​क्नोलॉजी भी दी गई है.


बलेनो हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और टाइप सी) और एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (9-इंच), वायरलैस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर मिलते हैं.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें