Top 10 Scooters in india: फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. भारत में लगभग बाइक्स के जितनी ही डिमांड स्कूटर्स की भी है. हीरो से लेकर होंडा और टीवीएस तक, अलग-अलग कीमत वाले स्कूटर्स की बिक्री कर रही हैं. पिछले कुछ महीनों में स्कूटर की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है. इस सेगमेंट में, इलेक्ट्रिक मॉडल की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है. आज हम पिछले महीने के टॉप 10 स्कूटर्स पर एक नजर डालेंगे. फरवरी 2023 में टॉप 10 स्कूटर की की बिक्री 3,60,963 यूनिट रही है, फरवरी 2022 में की तुलना में 30.09 प्रतिशत अधिक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. होंडा एक्टिवा बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है. फरवरी 2023 में इसकी 1,74,503 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह फरवरी 2022 में बेची गई 1,45,317 यूनिट्स की तुलना में 20.08 प्रतिशत की वृद्धि है. यह स्कूटर चार वेरिएंट- Standard, Deluxe, Premium Edition Deluxe और Smart Key में आता है. इसकी कीमत 74 हजार रुपये से शुरू होती है. 


2. TVS Jupiter पिछले महीने नंबर 2 पर था, जिसकी 53,891 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जुपिटर ने फरवरी 2023 में बेची गई 47,092 यूनिट्स के मुकाबले 14.44 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. 


3. फरवरी 2023 में सुजुकी एक्सेस की बिक्री 7.15 प्रतिशत बढ़कर 40,194 यूनिट हो गई. जबकि फरवरी 2022 में इसकी 37,512 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. हालांकि मासिक दर से इसकी बिक्री थोड़ी गिरी है. 


4. लिस्ट में चौथे नंबर पर रहा ओला एक बार फिर भारत का नंबर 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रैंड रहा. ओला की खुदरा बिक्री फरवरी 2023 में 17,647 यूनिट रही, जो फरवरी 2022 की तुलना में 351.33 प्रतिशत अधिक थी. 


5. TVS Ntorq की बिक्री फरवरी 2023 में 25.74 प्रतिशत घटकर 17,124 यूनिट रह गई. फरवरी 2022 में इसकी 23,061 यूनिट बिकी थी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे