इस 7 लाख की कार के आगे Tata-Hyundai ने मानी हार! सिर्फ इसे ही खरीद रहे ग्राहक
Best Car under 7 lakh: जब हम कुछ पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कारों की बात करते हैं, तो उनमें मारुति की एक कार ने टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है. यह हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रहती है.
Best Selling Sedan In April: भारतीय ग्राहक अब एसयूवी कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ऐसे में सेडान कारों की बिक्री में धीमी गति देखी जा रही है. जब हम कुछ पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कारों की बात करते हैं, तो उनमें मारुति की एक कार ने टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है. यह हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रहती है. खास बात है कि इसमें लग्जरी फीचर्स के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. अप्रैल के महीने में सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकी है. हालांकि, इसकी बिक्री में 5% की गिरावट देखी गई है. यहां हम आपके लिए अप्रैल की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
1. Maruti Suzuki Dzire - अप्रैल 2023 में 10,132 यूनिट्स बिकी (अप्रैल 2022: 10,701 यूनिट्स)। सालाना आधार पर 5% की कमी।
2. Hyundai Aura - अप्रैल 2023 में 5,085 यूनिट्स बिकी (अप्रैल 2022: 4,035 यूनिट्स)। सालाना आधार पर 26% की बढ़त।
3. Honda Amaze - अप्रैल 2023 में 3,393 यूनिट्स बिकी (अप्रैल 2022: 4,467 यूनिट्स)। सालाना आधार पर 24% की कमी।
4. Tata Tigor - अप्रैल 2023 में 3,154 यूनिट्स बिकी (अप्रैल 2022: 3,803 यूनिट्स)। सालाना आधार पर 17% की कमी।
5. Maruti Ciaz - अप्रैल 2023 में 1,017 यूनिट्स बिकी (अप्रैल 2022: 579 यूनिट्स)। सालाना आधार पर 76% की बढ़त।
मारुति डिजायर की कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.39 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. भारत में सबसे ज्यादा माइलेज़ वाली सीएनजी कारों में से एक है. इसका माइलेज़ 31km/kg है. यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें CNG विकल्प भी है. पेट्रोल मोड में, इंजन 89bhp की पावर उत्पन्न करता है, जबकि CNG मोड में 76bhp का आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होता है.