Car Sales: ₹6.24 लाख की धांसू कार के सब हुए दीवाने, 1 महीने में 14000 से ज्यादा ने खरीदी
Car Sales in November 2022: मारुति सुजुकी की एक 6.5 लाख का कार को हर महीने बेस्ट सेलिंग सेडान का खिताब हासिल हो रहा है. नवंबर महीने में भी इस गाड़ी को 14 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में यह 6वें पायदान पर रही है.
Best selling sedan in India: भारतीय बाजार में भले ही एसयूवी और हैचबैक की डिमांड के चलते सेडान कारों की बिक्री प्रभावित हुई हो, लेकिन एक गाड़ी ऐसी है जिसके आगे बाकी सभी पानी मांगते नजर आ रहे हैं. मारुति सुजुकी की एक 6.5 लाख का कार को हर महीने बेस्ट सेलिंग सेडान का खिताब हासिल हो रहा है. नवंबर महीने में भी इस गाड़ी को 14 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में यह 6वें पायदान पर रही है. मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा और टाटा पंच भी इससे कम बिकी हैं. आइए जानते हैं कौन सी कार है यह
इस धांसू कार के सब हुए दीवाने
हम जिस कार की बात कर रहे हैं, वह मारुति सुजुकी डिजायर है. यह लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान (Sedan) कार बनी हुई है. नवंबर महीने में भी इसकी 14,456 यूनिट्स खरीदी गई हैं. पिछले साल नवंबर के मुकाबले इसने बिक्री में 76% की ग्रोथ दर्ज की है.
मारुति डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. खास बात है कि इसमें आपको पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जाता है. सीएनजी के साथ इसका माइलेज 31KM से ज्यादा का है.
सेडान | नवंबर 2022 | नवंबर 2021 |
मारुति डिजायर | 14,456 | 8,196 |
टाटा टिगोर | 4,301 | 1,785 |
होंडा अमेज | 3,890 | 2,344 |
बाकी सेडान का बुरा हाल
देश में बिकने वाली बाकी सेडान कारों का हाल बुरा है. दूसरे नंबर पर रहने वाली सेडान Tata Tigor है, जिसकी सिर्फ 4,301 यूनिट बिकीं. यानी डिजायर और टिगोर की बिक्री में करीब 10 हजार यूनिट्स का अंतर है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा अमेज (Honda Amaze) है, जिसकी नवंबर में सिर्फ 3,890 यूनिट्स बिकीं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं