Best selling sedan: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें जमकर खरीदी जा रही है. पूरे देश में सस्ती हैचबैक, प्रीमियम हैचबैक और एसयूवी कारों की काफी डिमांड है. जून महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट और तीसरे पर हुंडई क्रेटा रही. लेकिन इस बार टॉप 10 लिस्ट से मारुति की एक कार बाहर हो गई. इसकी बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट हुई, इसके बावजूद यह सेगमेंट की किंग बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी डिजायर के बारे में, जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है.  एसयूवी कारों के चलते सेडान की बिक्री में लगातार गिरावट हो रही है, लेकिन फिर भी मारुति की यह कार अच्छी-अच्छी गाड़ियों को टक्कर देने में कामयाब रही है. 


मारुति डिजायर की जून महीने में 9,322 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 1 साल पहले, यानी जून 2022 में इसकी 12,597 यूनिट बिकी थी. इस तरह मारुति डिजायर की बिक्री में सालाना दर पर 26 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है. इसके बावजूद भी यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार बनी रही.


Maruti Dzire की कीमत और इंजन
मारुति डिजायर की कीमत 6.44 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है. मारुति इसे चार व्यापक ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में पेश करती है.  
इसमें 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) दिया गया है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं, इसके सीएनजी वेरिएंट में 77PS और 98.5Nm का कम आउटपुट मिलता है, और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. 


माइलेज फिगर
1.2 लीटर एमटी- 22.41 किमी/लीटर


1.2 लीटर AMT- 22.61kmpl


सीएनजी एमटी- 31.12 किमी/किग्रा