₹10.87 लाख की SUV खरीदने टूट पड़ी जनता! नेक्सॉन-ब्रेजा को छोड़कर बस यही आ रही पसंद
Car Sales in May 2023: मारुति की वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारें खूब खरीदी जाती हैं. हालांकि बात अगर एसयूवी की आए, हुंडई सब पर भारी पड़ती दिख रही है. बीते महीने टाटा नेक्सॉन और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी को बिक्री के मामले में हुंडई ने पछाड़ दिया.
Best Selling SUV: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है. कंपनी हर महीने देश में सबसे अधिक गाड़ियों को बेचती है. मई महीने में भी देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही है. कंपनी की वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारें खूब खरीदी जाती हैं. हालांकि बात अगर एसयूवी की आए, हुंडई सब पर भारी पड़ती दिख रही है.
बीते महीने टाटा नेक्सॉन और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी को बिक्री के मामले में हुंडई ने पछाड़ दिया. मई में हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. जबकि दूसरे पायदान पर टाटा नेक्सॉन और तीसरे पर मारुति ब्रेजा रही है. मई 2023 में हुंडई क्रेटा की 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसकी एक साल पहले, यानी मई 2022 में सिर्फ 10,973 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह क्रेटा की बिक्री में 32 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
कीमत और फीचर्स
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल का दाम 19.20 लाख रुपये तक जाता है. इसमें कुल 7 ट्रिम दिए गए हैं, जिसमें E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) शामिल हैं. यह दो इंजन ऑप्शन ऑफर करती है- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115PS/144Nm) और 1.5-लीटर डीज़ल (116PS/250Nm). इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी होते हैं.
इस एसयूवी के फीचर्स लिस्ट की बात करें तो यह पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ईएससी, वीएसएम, रियर पार्किंग कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और एबीएस जैसे फीचर्स के साथ आती है.