Maruti Suzuki Fronx: भारत में एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ने के साथ सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने भी बिक्री में शानदार बढ़ोतरी हासिल की है. कंपनी ने मई महीने में घरेलू बाजार में 143,708 कारों और SUV की सेल की है. एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को खूब खरीदा जा रहा है. इसके अलावा हाल ही में आई मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) भी बाकी कंपनियों के लिए मुसीबत बनती दिख रही है. इस एसयूवी को ग्राहकों का इतना शानदार रेसपॉन्स मिल रहा है कि यह आते ही टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई 2023 में  मारुति सुजुकी ने Fronx एसयूवी की 9,683 यूनिट्स को बेचा है. मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Hyundai Creta रही है, जिसने 14,449 यूनिट्स की बिक्री की. Tata Nexon दूसरे स्थान पर रही जिसने 14,423 यूनिट्स की बिक्री की. Brezza पिछले महीने 13,398 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही. Tata Punch और Hyundai Venue ने चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया. इसके बाद, Maruti Fronx रही, जो मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की सूची में छठे पायदान पर रही है. 


फ्रोंक्स ने बिक्री के मामले में ना सिर्फ महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति ग्रैंड विटारा को पछाड़ा है, बल्कि यह किआ सॉनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से भी आगे निकल गई. जिस तेजी से फ्रोंक्स की बिक्री बढ़ रही है, यह जल्द ही टाटा पंच के बराबरी पर भी आ सकती है. 


Maruti Fronx के बारे में
Maruti Suzuki Fronx दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है - 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का K-Series पेट्रोल इंजन. पहला इंजन 100bhp और 147.6Nm टॉर्क उत्पन्न करता है जबकि दूसरा इंजन 90bhp और 113Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. 1.2L इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प हैं, जबकि 1.0L टर्बो पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प हैं.


इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन 21.79 किमी प्रति लीटर (एमटी) और 22.98 किमी प्रति लीटर (एटी) का माइलेज प्रदान करता है. साथ ही, 1.0 लीटर मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन क्रमशः 21.5 किमी प्रति लीटर और 20.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान कर सकते हैं.