BMW G 310 RR Sports Bike Launching Tomorrow: BMW Motorrad India शुक्रवार को भारतीय मार्केट में टीवीएस अपाचे आरआर 310 पर आधारित एक बिल्कुल नई 310 सीसी फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक BMW G 310 RR को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने मोटरसाइकिल का टीजर भी पेश कर दिया है जिसमें इस धाकड़ मोटरसाइकिल के डिजाइन और स्टाइल एलिमेंट्स को बखूबी देखा जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुकिंग हो चुकी है शुरू 


आपको बता दें कि कंपनी ने इस धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में जो भी ग्राहक इस बाइक को खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छी खबर है. 'जी 310 आरआर' के रूप में आने वाली ये मोटरसाइकिल अपाचे आरआर 310 का एक रीबैज संस्करण है, इसमें आपको कुछ डिजाइन अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं.


इंजन में नहीं होगा बदलाव 


बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस के समान, इस नई बाइक में अपाचे आरआर 310 के समान 312 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा यह इंजन 9700 आरपीएम पर अधिकतम 34 पीएस की पावर जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है. वहीं अगर बात की जाए टॉर्क की तो ये बाइक 7700 आरपीएम पर 27.3 एनएम पीक का टॉर्क जेनरेट करती है.


अन्य खासियतें 


अगर अन्य खासियतों की बात की जाए तो इस मोटरसाइकिल में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 5.0-इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले से मिल जाता है. इसके साथ ही बाइक में आपको बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिल जाता है. आपको बता दें कि कंपनी ने अभी इस मोटरसाइकिल की कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है डोनर बाइक से इस नई बाइक की कीमत में काफी अंतर देखने को मिल सकता है. ऐसे में ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए थोड़ी ज्यादा रकम अदा करनी पड़ सकती है. वैसे इस बाइक में कई यूनीक अपडेट्स को भी शामिल किया जा सकता है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.