ड्राइविंग लाइसेंस-परमिट हो जाएगा रद्द! इन वाहन चालकों के लिए सीएम योगी के सख्त निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2583905

ड्राइविंग लाइसेंस-परमिट हो जाएगा रद्द! इन वाहन चालकों के लिए सीएम योगी के सख्त निर्देश

UP Hindi News: यूपी के सीएम ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की बात कहीं. 

 

Yogi adityanath, UP News

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप्र राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न अहम निर्देश दिया.  6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे छात्रों और आम नागरिकों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े.

सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष कार्य योजनाएं बनाने की बात भी कही. हर साल 23-25 हजार मौतें सड़क दुर्घटनाओं के कारण होती हैं, जो राज्य और देश के लिए क्षति है. इसके समाधान के लिए सभी जनपदों में सड़क सुरक्षा बैठक आयोजित की जाए, जहां सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हों.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जनपदों में अधिक दुर्घटनाओं वाले स्थानों की पहचान करने और उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई. ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान सभी 75 जनपदों, 350 तहसीलों और 1500 थानों में होर्डिंग्स और साइनेज बोर्ड लगाए जाएं. यह भी निर्देश दिए कि बसों के ड्राइवरों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराई जाए और सड़क पर अवैध स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस दौरान महाकुंभ के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी और होमगार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. 

इसे भी पढे़ं:  यूपी के 15 लाख गरीब परिवारों की नए साल में बदलेगी तकदीर, आठ महीने चलेगा महा अभियान

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP NEWS और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news