BMW Cars in india: बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में अपनी X3 एसयूवी का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च किया है. इसे BMW X3 M40i नाम दिया गया है. इसमें पावरफुल इंजन के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है. भारत में इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाया जाएगा. कंपनी ने 5 लाख रुपये में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. यानी 5 लाख में आप इस कार को अपने लिए बुक करा सकते हैं, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 86.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है. खास बात है कि इसे लिमिटेड नंबर्स में ही भारत में लाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसी है BMW X3 M40i: 
यह SUV M340i सेडान के इंजन से लैस है जो 3.0 लीटर, 6 सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन है. इस इंजन की पावर 355 बीएचपी है और पीक टॉर्क 500 एनएम है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है. बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.


बीएमडब्ल्यू X3 M40i स्पोर्ट्स संस्करण एम स्पोर्ट पैकेज के साथ आता है. यह गाड़ी M-स्पेशल किडनी ग्रिल, हेडलाइट्स, विंग मिरर और डुअल-टोन, 20-इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है. स्लेट्स को लाल रंग के ब्रेक कैलिपर्स के साथ काले रंग में फिनिश किया गया है. यह सफेद और काले रंग के विकल्पों में उपलब्ध है. इसके इंटीरियर में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है जो कि पूरी तरह से मोटर स्पोर्ट 'M' थीम पर बेस्ड है. इसमें M लैदर स्टीयरिंग व्हील, M कलर्स में कंट्रास्ट स्टिचिंग, एंबिएंट लाइटिंग, और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. इसमें मेमोरी फंक्शन, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वेलकम लाइट कारपेट जैसी अधिकतम सुविधाएं होती हैं.


बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई में डिजाइन के मामले में कुछ छोटे सा सुधार किए गए हैं जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं. एक्स3 में 12.3 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले जैसी विशेषताएं होती हैं. इसमें एडैप्टिव सस्पेंशन, वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग, परफॉरमेंस कंट्रोल डिफरेंशियल (डिफरेंशियल लॉक) और एम स्पोर्ट ब्रेक जैसी प्रदर्शन विशेषताएं भी होती हैं. इन सुविधाओं से इस गाड़ी को स्पोर्टी और उत्साही बनाया जाता है.


Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च