नई दिल्लीः BMW भारत में बहुत जल्द एक नई इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च करने वाली है जो आते ही रेंज की दौड़ में सबसे आगे निकलने वाली है. इंडियन मार्केट में iX एसयूवी और मिनी कूपर एसई लॉन्च करने के बाद BMW अब i4 सेडान पेश करने वाली है. यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक सेडान होगी और कंपनी 28 अप्रैल 2022 को इससे पर्दा हटाने वाली है. मई से इसकी बिक्री शुरू होने का अनुमान है. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक सेडान पेश होते ही भारत की सबसे लंबी रेंज वाली कार बन जाएगी, जिसे सिंगल चार्ज में 590 किमी तक चलाया जा सकता है.


कितनी खास है BMW i4


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई कार को 3 सीरीज वाले क्लार (CLAR) आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है जिसपर 4 सीरीज ग्रैन कूपे भी आधारित है. यहां तक कि डिजाइन के मामले में भी नई i4 कंपनी की 4 सीरीज ग्रैन कूपे जैसी है. कार के एक्सटीरियर के साथ-साथ इसके इंटीरियर को भी शानदार बनाया गया है जो हाइटेक फीचर्स के साथ आता है. यहां हल्की घूमी हुई 2 स्क्रीन दी गई हैं जो 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए हैं. इस कार को BMW का लेटेस्ट आईड्राइव 8 यूजर इंटरफेस दिया गया है जो ओवर दी एयर अपडेट्स को सपोर्ट करता है.


3.9 सेकेंड में 100 किमी/घंटा


ग्लोबल मार्केट में BMW i4 को दो वेरिएंट्स - ईड्राइव40 और एम50 एक्सड्राइव, दोनों के साथ फ्लोर पर लगा लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. जो 80.7 किलोवाट-आवर क्षमता वाला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि iX की तर्ज पर i4 को भी सिर्फ एक्सड्राइव 40 वेरिएंट में भारत लाया जाएगा. इस वेरिएंट के पिछले एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो 340 हॉर्सपावर और 430 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और सिर्फ 5.4 सेकेंड में ही ये सेडान 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.


ये भी पढ़ें : सिंगल चार्ज में 461 KM तक चलती है ये SUV, खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन


मिलेगी जोरदार रेंज


भारत में इस कार का फिलहाल कोई सीधा मुकाबला मौजूद नहीं है, लेकिन अगर कंपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयार एम50 एक्सड्राइव लॉन्च करती है तो इसका मार्केट में मुकाबला ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और पॉर्श तायकान जैसी कारों से हो सकता है. नई इलेक्ट्रिक सेडान की जगह इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में iX के नीचे की होगी. BMW का दावा है कि सिंगल चार्ज में इस कार को 590 किमी तक चलाया जा सकता है. ग्राहकों के लिए ये कार एक कारगर और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने वाला विकल्प बनेगी.