Car Sales: हारकर भी जीत गई Maruti की सस्ती कार, 30% घटी बिक्री, फिर भी बनी नंबर-2
Maruti Suzuki Cars in india: मार्च में मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की बेस्ट सेलिंग कार रही है. इस बीच कंपनी की एक और कार है, जिसकी बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके बावजूद यह टॉप 10 लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गई.
Best Selling Cars: मार्च महीना अधिकतर कार कंपनियों के लिए बेहतरीन रहा है. मारुति सुज़ुकी इस बार भी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है. मार्च में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 कार मारुति सुजुकी की थी. कंपनी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) मार्च महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार रही है. वहीं मारुति ब्रेजा बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Best Selling SUV) का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. इस बीच कंपनी की एक और कार है, जिसकी बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके बावजूद यह टॉप 10 लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गई.
हारकर भी जीत गई Maruti की सस्ती कार
हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) है. मार्च महीने में मारुति वैगनआर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 17,305 यूनिट्स बेची गई है, जबकि पिछले साल मार्च में वैगनआर की 24,634 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह मारुति वैगनआर की बिक्री में सीधा 30 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है. यानी इतनी भारी गिरावट के बावजूद भी इसका दूसरे पायदान पर पहुंचना काबिले तारीफ है.
कीमत और इंजन
मारुति वैगनआरे की कीमत ₹5.54 लाख से ₹8.50 लाख तक जाती है. 2022 में मारुति वैगन आर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें 1.0 लीटर का ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं. मैनुअल वर्जन में यह 66 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें सीएनजी किट की सुविधा भी दी गई है. दूसरा इंजन 1.2 लीटर एडवांस्ड के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन है. यह आईडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इंजन 89 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.
माइलेज
1-लीटर पेट्रोल एमटी: 23.56 किमी/लीटर
1-लीटर पेट्रोल AMT: 24.43 किमी/लीटर
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी: 24.35 किमी/लीटर
1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी: 25.19 किमी/लीटर
1-लीटर पेट्रोल-CNG: 34.05km/kg
ऐसे हैं फीचर्स
इस कार को बॉक्सी डिजाइन के लिए काफी पसंद किया जाता है. कार की फीचर्स लिस्ट में स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का डिस्प्ले, चार स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|