Car Sales Report May 2023: एसयूवी (SUV) की मजबूत मांग के साथ देश की प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और टोयोटा के यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है, मई में इनकी अच्छी बिक्री हुई है. इनके अलावा, टाटा मोटर्स, किआ और एमजी मोटर जैसी अन्य वाहन निर्माता कंपनियों की थोक बिक्री में भी वृद्धि हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा कि मई में उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 यूनिट हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,24,474 वाहन बेचे थे. मारुति ने बताया कि मई में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहन खंड में सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.


वहीं, हुंडई की घरेलू बाजार में बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 यूनिट हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 42,293 यूनिट थी. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि उसकी एसयूवी क्रेटा और वेन्यू के कारण बिक्री वृद्धि मई में दहाई अंक में रही है. टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री घरेलू बाजार में 6 प्रतिशत बढ़कर 45,878 यूनिट रही जबकि अप्रैल, 2022 में उसने 43,341 यूनिट्स की आपूर्ति की थी. 


महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री भी अच्छी हुई, मई में इसकी कुल यात्री वाहन बिक्री करीब 22 प्रतिशत बढ़कर 32,886 यूनिट रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन प्रभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) खंड में मजबूत मांग के कारण हम वृद्धि जारी रखेंगे.”


किआ इंडिया ने बीते महीने आपूर्ति में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 24,770 वाहनों की थोक बिक्री की है. कंपनी ने मई 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे. दूसरी तरफ टोयोटा की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 यूनिट पर पहुंच गई है. यह कंपनी का सबसे ज्यादा मासिक बिक्री आंकड़ा है. एमजी की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 इकाई हो गई. कंपनी ने मई 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे. 


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें