Car Sales In November 2022: नवंबर का महीना वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अच्छा रहा है. कई कंपनियों की बिक्री में बीते महीने उछाल देखा गया है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर खासी बढ़ी है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने बताया कि उसकी कुल बिक्री नवंबर 2022 में 36 प्रतिशत बढ़कर 64,004 इकाई हो गयी जबकि नवंबर, 2021 में उसने डीलरों को 46,910 इकाइयों की आपूर्ति की थी. नवंबर 2022 में HMIL की घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर (2021) की 37,001 इकाई की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर 48,003 इकाई पर पहुंच गई. हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 2022 में अपनी सर्वाधिक घरेलू बिक्री हासिल करने के लिए तैयार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में सालाना आधार पर दोगुनी होकर 4,433 इकाई पर पहुंच गई जबकि कंपनी ने नवंबर, 2021 में सिर्फ 2,196 इकाइयां ही बेची थीं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने कहा, "हमारी वार्षिक बिक्री 2021 की तुलना में दोगुनी हो गई जबकि दिसंबर का महीना तो अभी बाकी है."


अन्य वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री भी बढ़ी है, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इसने नवंबर 2022 में 6,746 इकाई बेची हैं जबकि पिछले साल नवंबर में डीलरों को 5,605 इकाइयां भेजी गई थीं. हालांकि, इसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर महीने की 2,651 इकाइयों से घटकर इस साल नवंबर में 2,400 इकाई पर आ गई.


वाहन कंपनी एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नंवबर में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 4,079 इकाई पर पहुंच गयी. कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 2,481 इकाइयों की बिक्री की थी. वहीं, किआ इंडिया की कुल बिक्री भी नवंबर 2022 में 69 फीसदी बढ़कर 24,025 इकाई हो गई है. इसने पिछले साल नवंबर में 14,214 वाहन बेचे थे.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.