UV Cut Glass in Cars: आजकल सभी लोग कार खरीदने से पहले सेफ्टी फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेना पसंद करते हैं. इन दिनों कारों में एयरबैग्स से लेकर कैमरा और ढेर सारे सेंसर दिए जाते हैं, जो दुर्घटना होने से बचा लेते हैं या फिर एक्सीडेंट की स्थिति में आपकी जान बचा लेते हैं. लेकिन यह समझना बेहद जरूरी है कि कार में उपलब्ध कुछ सुरक्षा फीचर्स हमें कई बीमारियों से बचा सकते हैं. एक ऐसा सेफ्टी फीचर है यूवी कट ग्लास, जो वर्तमान में लगभग सभी कारों में उपलब्ध होता है. यह फीचर आपको कई तरह की बीमारियों से बचाता है, जिनमें से एक कैंसर भी होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, आजकल की कारों में विंडो और विंडस्क्रीन पर जिस ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है वह UV Cut ग्लास होता है. इस ग्लास का उपयोग करके यह अल्ट्रावायलेट किरणों को कार में आने से रोकता है, जो कैंसर और अन्य कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं. धूप में अल्ट्रावायलेट किरणें होती हैं, जिन्हें सामान्य आंखों से नहीं देखा जाता है. लेकिन, यह हमारी स्किन और आंखों को बहुत नुकसान पहुंचा सकती हैं.


यूवी कट ग्लास अलग-अलग तरह की किरणों को डिफलेक्ट करता है. इन किरणों की वजह से आपकी आंखों में जलन, स्किन पर रैश, सनबर्न और कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं. इसके अलावा, यूवी कट ग्लास की खासियत है कि यह टूटने पर छोटे-छोटे गोलाकार टुकड़ों में बंट जाता है, जिससे कांच का किसी को चुभने का खतरा नहीं रहता है.


इस फीचर की वहज से आप अपनी कार को सुरक्षित बना लेते हैं. इसके आलावा, आप अपनी कार के ग्लास पर यूवी कोटिंग भी करवा सकते हैं जिससे आपको अल्ट्रावायलेट किरणों से और भी ज्यादा सुरक्षा मिलेगी.