Cars Under 10 Lakh: Under 10 Lakh Cars With 6 Airbags: आजकल हर कैटेगरी में कारों के काफी अच्छे ऑप्शंस मौजूद हैं. इन ऑप्शंस में से ग्राहक अपनी पसंद का ऑप्शन चुन सकते हैं. हालांकि सेफ्टी के मामले में कुछ ही कारें हैं जो अच्छा परफॉर्म कर पाती हैं और उनका बजट भी कम रहता है. आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ कारें लेकर आए हैं जो 10 लाख रुपये से सस्ती हैं और उनमें जोरदार सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि सेफ्टी के लिए कारों में हाई स्ट्रेंथ स्टील, एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सेफ्टी बेल्ट अलर्ट सिस्टम, रियर सीट बेल्ट, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम आदि को शामिल किया जाता है. हालांकि कई बार इन खासियतों की वजह से कारों की कीमत में भारी इजाफा कर दिया जाता है. आज हम आपको बजट रेंज में अच्छे सेफ्टी फीचर्स ऑफर करने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस- इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई एक्सटर- इसकी कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई ऑरा- इसकी कीमत 6.48 लाख रुपये से शुरू होती है और 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई आई20- इसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई वेन्यू- इसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


टाटा नेक्सन- इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


इन सभी कारों के सभी वेरिएंट्स में कम से कम 6 एयरबैग मिलते हैं क्योंकि इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड आते हैं. कार में 6 एयरबैग होने से उसमें बैठे लोगों की सेफ्टी बढ़ती है. इनसे दुर्घटना के समय गंभीर चोट लगने की संभावना कम हो जाती है.