Diesel इंजन वाली सबसे सस्ती 5 कार, 8 लाख है दाम, आखिरी वाली का पूरा देश दीवाना
Diesel car in india: भारत में RDE नियमों के चलते कई कंपनियों ने डीजल कारों को बंद कर दिया है. हालांकि अभी भी कई ऑप्शन मौजूद हैं. हम यहां आपके लिए भारत की पांच सबसे किफायती डीजल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Cheapest Diesel Car: भारत में BS6 फेज 2 लागू होने के बाद कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने डीजल इंजन वाली सस्ती कारों को बंद कर दिया. नए नियमों के तहत इंजन को अपग्रेड करना था, जो पेट्रोल इंजन की तुलना में थोड़ा महंगा होता है. हालांकि अभी भी मार्केट में ऐसे ग्राहकों के लिए ऑप्शन मौजूद हैं, जो सस्ते दाम में डीजल कार खरीदना चाहते हैं. हम यहां आपके लिए भारत की पांच सबसे किफायती डीजल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
1. टाटा अल्ट्रोज़ (कीमत: 8 लाख रुपये से शुरू)
Tata Altroz वर्तमान में देश की सबसे सस्ती डीजल कार है और अकेली हैचबैक है जो डीजल इंजन ऑफर करती है. इसमें 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 88.7 बीएचपी और 200 एनएम जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
2. महिंद्रा बोलेरो/नियो
महिंद्रा बोलेरो अब दो मॉडल्स में आती है. महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.62 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं बोलेरो नियो की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरु होती है. यह सबसे सस्ती सीटर डीजल कार भी है. इनमें 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन बोलेरो नियो में 100 बीएचपी/260 एनएम, जबकि बोलेरो में 74.9 बीएचपी/210 एनएम जेनरेट करता है.
3. महिंद्रा एक्सयूवी300 (कीमत 9.90 लाख रुपये से शुरू)
यह कंपनी की सब-4-मीटर कार है. इसमें एक पावरफुल 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 115 पीएस और 300 एनएम जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी ऑप्शन में आती है.
4. किआ सोनेट (कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू)
यह किआ की सबसे किफायती कार है और शानदार डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 113.4 बीएचपी और 250 एनएम जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं.
5. टाटा नेक्सॉन (कीमत 10 लाख रुपये से शुरू)
Tata Nexon फिलहाल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. इसमें 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो 113.4 बीएचपी और 260 एनएम उत्पन्न करता है. आप इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी के साथ खरीद सकते हैं.