ये है Honda की नई Amaze का सबसे सस्ता मॉडल, जानें ग्राहकों को मिलेंगे कौन से फीचर्स
Honda amaze cheapest model : Honda की नई अमेज को भारत में पेश कर दिया गया है, न सिर्फ जोरदार डिजाइन बल्कि बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के चलते ग्राहक इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
Honda Amaze Base Model: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद HCIL (होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड) ने भारत में अपनी एंट्री लेवल सेडान Amaze का नया अवतार लॉन्च कर दिया है. नई अमेज ने भारत में सेडान लवर्स का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. दरअसल ये प्रीमियम फीचर्स, जोरदार डिजाइन और बेतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ कंपनी ने मार्केट में इस कार को लॉन्च कर दिया है. इस कार को ऐसा डिजाइन दिया गया है जो हर किसी को पसंद आ रहा है. अगर आप भी ये कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बेस मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदकर आप अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं.
कौन सा है बेस मॉडल
नई होंडा अमेज को तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है. इनमें V, VX और ZX ट्रिम्स शामिल हैं. इनमें से सबसे सस्ता मॉडल है Honda Amaze V (मैनुअल ट्रांसमिशन) जिसे अगले 45 दिनों के लिए ₹ 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा.
डिजाइन एलिमेंट्स
नई अमेज काफी प्रीमियम और स्टाइलिश नजर आती है और इसका कारण है नए हेडलैंप, ग्रिल और अपडेटेड फ्रंट बम्पर ,हाउसिंग फॉग लैंप जैसे एलिमेंट्स जो इस कार को प्रीमियम लुक ऑफर करते हैं. कुछ लोगों को ये कार एलिवेट एसयूवी की याद दिला सकती है. ब्रांड ने इसमें बड़े ओआरवीएम जोड़े हैं, जो एलिवेट पर इस्तेमाल किए गए ओआरवीएम से काफी हद तक सामान हैं. इस बीच, सेडान का सिल्हूट ओल्ड जेनरेशन जैसा ही लगता है. इसमें ग्राहकों को 15-इंच के अलॉय मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
जापानी वाहन निर्माता ने कॉम्पैक्ट सेडान की फीचर्स की लिस्ट में बड़े बदलाव किए हैं. अमेज़ 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. जो स्टैण्डर्ड रूप में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को इनेबल करता है. लिस्ट में 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉकअवे ऑटो लॉक, कनेक्टिविटी फीचर्स और बहुत कुछ शामिल हैं. यह सब डुअल-टोन इंटीरियर्स के साथ आता है.
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो नई अमेज में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इस यूनिट को एमटी या सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. एमटी के साथ 18.65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि सीवीटी के साथ यह संख्या 19.46 किमी प्रति लीटर है.