Budget Cars For Family: भारत में एंट्री लेवल कारों की बहुत डिमांड है. यह कम कीमत और लो मेंटनेंस में अच्छा माइलेज ऑफर करती हैं. ऐसे में जो लोग कार खरीदने पर कम पैसा खर्च करना चाहते हैं या कहें कि जिनका कार खरीदने के लिए बजट कम है, उनके लिए एंट्री लेवल कारों का ऑप्शन होता है. इन एंट्री लेवल कारों में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, मारुति सुजुकी ऑल्टो के10, रेनो क्विड और मारुति सुजुकी ईको जैसी कारों को मान सकते हैं. मारुति सुजुकी ईको तो 7 सीटर ऑप्शन के साथ भी आती है. इन सभी कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है. चलिए, आपको इनके बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Alto 800 और K10


ऑल्टो नाम के साथ मारुति सुजुकी दो कारें बेचती है, जो ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 हैं. इन दोनों में से ऑल्टो के10 ज्यादा अपडेटेड है. इसमें फीचर्स भी ज्यादा मिलते हैं और इंजन भी बड़ा मिलता है. हालांकि, इसकी कीमत भी ऑल्टो 800 से ज्यादा है. ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. दोनों में ही सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाता है. सीएनजी पर 30 से ज्यादा का माइलेज मिलता है. ऑल्टो 800 में बहुत पहले सीएनजी किट आती है लेकिन ऑल्टो के10 को हाल ही में सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया गया है. इनके बारे में यहां क्लिक करके ज्यादा जानें.


Renault KWID


फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो की भारत में एंट्री लेवल हैचबैक क्विड है. इसकी शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये है. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 0.8 लीटर पेट्रोल (54PS पावर और 72Nm टॉर्क) और 1.0 लीटर पेट्रोल (68PS पावर और 91Nm टॉर्क) मिलते हैं. दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से मिलता है जबकि बड़े इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है. इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले वाला), कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक ORVM's, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर (स्टैंडर्ड) मिलते हैं. यह भी अच्छा माइलेज ऑफर करती है.


Maruti Eeco


अगर सबसे किफायती 7-सीटर कार की बात करें तो मारुति इको का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. यह 5 सीटर और 7 सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 4.63 लाख रुपये और 4.92 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन (73PS पावर और 98Nm टॉर्क) मिलता है. CNG मोड यह सिर्फ 63PS पावर आउटपुट देता है. सीएनजी पर इसका माइलेज करीब 20KM का है. इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS मिलता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर