Car Hidden Feature: कार में सफर करते समय आपको सिर्फ अपनी ही नहीं, बाकी यात्रियों की सेफ्टी का भी ख्याल रखना पड़ता है. खासकर तब, जब साथ में बच्चे सफर कर रहे हों. सफर के दौरान कई बार बच्चे ऐसा काम कर देते हैं, जिससे उनकी जान का खतरा हो सकता है. कई बार बच्चे दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं, तो कभी विंडो ग्लास को खोल या बंद करने लगते हैं. इससे उनके चोट पहुंच सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम कारों में मिलने वालो दो ऐसे फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं. खास बात है कि ये फीचर्स Alto 800 जैसी सस्ती कारों में भी दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. चाइल्ड सेफ्टी लॉक
जब भी बच्चे के साथ कार में सफर करें तो पहले कार के दरवाजों को इस फीचर के जरिए जरूर लॉक करें. सभी कारों में पिछले दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक सिस्टम लगा होता है. चाइल्ड-लॉक को इनेबल करने का मतलब है कि कोई अंदर से दरवाजा नहीं खोल पाएगा. यह तब काम आता है जब आपके पास पीछे की सीट पर एक बच्चा हो. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको पिछले दरवाजे के साइड वाले हिस्से में देखना होगा. यहीं आपको एक छोटा सा स्विच मिलेगा, जिसे आपको दबाकर नीचे करना होगा. 



2. चाइल्डप्रूफिंग कार विंडोज
जब आपने दरवाजों को चाइल्डप्रूफ बना लिया है, तो अगला काम पावर विंडो स्विच को लॉक करना है. अगर आपकी कार में पावर विंडो है तो आप एक बटन दबाकर ऐसा कर सकते हैं. यह स्विच आपको ड्राइवर की तरफ पावर विंडो कंट्रोल के बगल में मिलेगा. इस स्विच को दबाने के बाद, ड्राइवर को छोड़कर सभी पावर विंडो स्विच काम करना बंद कर देंगे. यानी बिना ड्राइवर की मर्जी के कोई विंडो ग्लास ऊपर-नीचे नहीं कर पाएगा. जब आप बच्चे के साथ सफर कर रहे हों तो यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि बच्चों कभी भी खिड़की से बाहर हाथ निकाल सकते हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे