Citroen C3 Price Hike: हाल ही में लॉन्च हुई Citroen C3 की कीमतों में 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. Citroen C3 की शुरुआती कीमत अब 5.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 5.71 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी. कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब Citroen C3 की कीमत 5.88 लाख रुपये से 8.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच पहुंच गई है. बेस लाइव वेरिएंट और मिड फील वेरिएंट की कीमतों में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन वाले टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके 1.2 पेट्रोल लाइव वेरिएंट की 5.88 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 5.71 लाख रुपये थी. इसकी कीमत में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 1.2 पेट्रोल फील वेरिएंट की कीमत 6.80 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 6.63 लाख रुपये थी. इसकी कीमत में भी 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इनके अलावा, 1.2 टर्बो पेट्रोल फील वेरिएंट की कीमत 8.15 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 8.06 लाख रुपये थी. इसकी कीमत में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


Citroen ने कीमतों में वृद्धि के कारण की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, यह बढ़ती इनपुट लागत के कारण उठाया गया कदम हो सकता है. Citroen C3 की कीमतों पर ध्यान दें तो यह Tata Punch से 4,000 रुपये सस्ती है, Renault Kiger से 11,000 रुपये सस्ती है और निसान मैग्नाइट से 9,000 रुपये सस्ती है. इनके अलावा, बाजार में यह मारुति वैगनआर को भी टक्कर देती है, जिसकी कीमत 5.47 लाख से शुरू होकर 7.20 लाख तक जाती है. 


हालांकि, Citroen C3 की बिक्री काफी कम है. Citroen ने जुलाई में इसकी 550 यूनिट और अगस्त में 825 यूनिट बेची थी जबकि Maruti Suzuki Ignis, Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी कारों की औसत प्रति माह बिक्री 2,000 और 5,000 इकाइयों तक रहती है. वहीं, मारुति वैगनआर तो कई बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (एक महीने के दौरान) भी रह चुकी है.