Citroen C3 New Variant: फ्रेंच ऑटोमेकर Citroen ने अपनी C3 हैचबैक को 2022 में पेश किया था. शुरुआत में मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स- लाइव और फील में उपलब्ध कराया गया था, जिसकी कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच थी. अब कंपनी ने 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ एक नया टॉप-एंड C3 शाइन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 81bhp की मैक्स पावर और 115Nm पीक टार्क जनरेट करता है. C3 हैचबैक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 109bhp जनरेट करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Citroen C3 Shine की कीमत (एक्स शोरूम)
-- Citroen C3 Shine- 7.60 लाख रुपये
-- Citroen C3 Shine Vibe Pack- 7.72 लाख रुपये
-- Citroen C3 Shine Dual-tone- 7.75 लाख रुपये
-- Citroen C3 Shine Dual-tone Vibe Pack- 7.87 लाख रुपये


इसका नया टॉप-एंड शाइन वेरिएंट 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर वाइपर, रियर स्किड प्लेट्स, डिफॉगर, डे/नाइट आईआरवीएम और रियर पार्किंग कैमरा सहित 13 नए फीचर्स के साथ लाया गया है. इसके अलावा, कंपनी ने इसके टर्बो वेरिएंट में चार सेफ्टी फीचर भी जोड़े हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और इंजन स्टार्ट/स्टॉप. हैचबैक में 35 कनेक्टेड फीचर भी आते हैं.


मौजूदा समय में एंट्री-लेवल Citroen C3 Live वेरिएंट की कीमत 6.16 लाख रुपये और फील वेरिएंट की कीमत 7.08 लाख रुपये है. फील ट्रिम वाइब पैक, डुअल-टोन और डुअल-टोन वाइब पैक ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 7.23 लाख रुपये, 7.23 लाख रुपये और 7.38 लाख रुपये है. टर्बो फील डुअल-टोन और डुअल-टोन वाइब पैक क्रमशः 8.28 लाख रुपये और 8.43 लाख रुपये में उपलब्ध है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|