Draft Notification On BNCAP: सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ‘भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP)’ पर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें वाहनों को क्रैश टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर ‘स्टार रेटिंग’ देने का प्रस्ताव है. सरकार का लक्ष्य है कि 1 अक्टूबर, 2023 से इस कार्यक्रम को लागू कर दिया जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन वाहनों का होगा क्रैश टेस्ट?


ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘‘बीएनसीएपी कुल 3.5 टन से कम वजन वाली श्रेणी में M1 वाहनों पर लागू होगा. यह वाहन विनिर्मित या आयातित हो सकते हैं.’’ बता दें कि M1 श्रेणी में वह यात्री वाहन आते हैं, जिनमें चालक की सीट के अलावा आठ से अधिक सीटें नहीं होती हैं.


BNCAP के तहत मोटर वाहन विनिर्माताओं या आयातकों को केंद्र सरकार द्वारा नामित एजेंसी को फॉर्म 70-A में आवेदन जमा करना होगा. नामित एजेंसी समय-समय पर संशोधित ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS)-197 के अनुसार वाहन को सेफ्टी स्टार रेटिंग देगी.


क्रैश टेस्ट में वाहन की लागत कौन उठाएगा?


ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि क्रैश टेस्ट के लिए मोटर वाहन की लागत और आकलन की लागत का बोझ संबंधित विनिर्माता या आयातक को उठाना होगा. वाहन की स्टार रेटिंग नामित एजेंसी द्वारा निर्दिष्ट पोर्टल पर डाली जाएगी. बीएनसीएपी एक स्वैच्छिक कार्यक्रम होगा.


क्या है BNCAP?


BNCAP आपके लिए नया हो सकता है लेकिन अगर आप कारों में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने ग्लोबल NCAP का नाम सुना होगा. कारों का क्रैश टेस्ट करने और उन्हें स्टार रेटिंग का जो काम ग्लोबल NCAP करती है, वही काम BNCAP करेगी. बस यह भारत सरकार द्वारा रेगुलेट होगी. इसके नियम भारत सरकार तय करेगी.


(इनपुट- भाषा)


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स