Maruti Alto CNG EMI Calculator: मारुति ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस गाड़ी का कॉम्पैक्ट साइज, बढ़िया माइलेज और किफायती दाम इसे फैमिली के लिए एक शानदार पसंद बना देता है. यह दो वेरिएंट- Maruti Alto 800 और Alto K10 में आती है. खास बात है कि ऑल्टो 800 को कंपनी सीएनजी किट के साथ भी बेचती है. कंपनी का दावा है कि ऑल्टो सीएनजी 35 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगी. ऐसे में अगर आप भी इस सीएनजी गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इसका EMI Calculator लेकर आए हैं. हमने उदाहरण के लिए डाउन पेमेंट की रकम 50 हजार रुपये रखी है. आप अपनी जेब के हिसाब से ज्यादा या कम रख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 हजार में घर ले आएं मारुति Alto CNG कार
मारुति ऑल्टो 800 का सीएनजी वर्जन सिर्फ एक ही वेरिएंट LXI में आता है. इसकी कीमत 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह ऑनरोड आपको करीब 5.55 लाख रुपये का पड़ेगा. यहां हम 50 हजार रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बैंक ब्याज दर 10 फीसदी और लोन की अवधि 5 साल रखी है. अगर आप 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देंगे तो आपको हर महीने करीब 10,600 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा. 5 साल की कुल अवधि में आप सिर्फ 1,37,173 रुपये ही अतिरिक्त चुकाएंगे. 


इंजन और माइलेज
मारुति की यह हैचबैक कार 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (48PS और 69Nm बनाने) के साथ आती है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. सीएनजी पर चलने पर आउटपुट घटकर 41PS और 60Nm हो जाता है. कंपनी के मुताबिक पेट्रोल के लिए इसका माइलेज 22.05kmpl और CNG के लिए 31.59km/kg हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर