नई दिल्ली: सेमीकंडक्टर संकट (SemiConductor Crisis) की वजह से इस साल धनतेरस पर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री घटकर 13,000 इकाई रह गई. हालांकि, इस दौरान टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में 94% का जोरदार उछाल आया.


पिछले एक दशक में सबसे खराब रहा यह त्योहारी सीजन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मंगलवार को कहा था कि मौजूदा त्योहारी सीजन वाहन कंपनियों के लिए पिछले एक दशक में सबसे खराब रहा है. चिप की कमी से यात्री वाहनों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. इससे एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और लग्जरी खंड में वाहनों की कमी हो गई है.


यह भी पढ़ें: जिंदगी में कभी चोरी नहीं होंगी आपकी कार-बाइक, दिवाली पर कर लें ये खास इंतजाम


मारुति की 13,000 इकाइयों की हुई बिक्री


मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 'मांग और बुकिंग अच्छी है. हमने ज्यादा से ज्यादा वाहनों की आपूर्ति का प्रयास किया. लेकिन आपूर्ति संबंधी दिक्कतों की वजह से हमारी बिक्री पिछले साल से कुछ कम रही है. हमने 13,000 इकाइयों की बिक्री की.'


टाटा को हुआ लाभ


हालांकि, घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के लिए इस साल धनतेरस काफी अच्छा रहा है. टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘धनतेरस के शुभ दिन पिछले साल की तुलना में हमारी आपूर्ति लगभग दोगुना रही. हमारी नई फोरएवर सीरीज के अलावा पंच और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मांग देशभर में काफी अच्छी रही. हमारी आपूर्ति में 94% की बढ़ोतरी हुई.’ हालांकि, उन्होंने वाहन बिक्री के आंकड़े नहीं दिए.


यह भी पढ़ें: मार्केट में जल्द आने वाली हैं ये 5 Cars, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स


सेंकड हेंड कारों की बिक्री में भी हुई बढ़ोतरी


पुरानी कारों को बेचने वाली कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स (Mahindra First Choice Wheels) ने कहा कि उसने धनतेरस पर 300 से ज्यादा शहरों में 1,000 से अधिक डीलरशिप पर रिकॉर्ड 1,028 वाहनों की आपूर्ति की. महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशुतोष पांडेय ने कहा, ‘इस त्योहारी सीजन में हमारे ब्रांड ने 40% की वृद्धि दर्ज की है. कुल बिक्री में हमारे ई-कॉमर्स मंच का योगदान 25% का रहा.’


यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में अचानक बंद हो गई धरती की आंख, रहस्यमय बीमारी से NASA भी हैरान


एमजी ने बेचीं 500 कारें


एमजी मोटर (MG Motors) ने कहा कि उसने धनतेरस पर अपनी मध्यम आकार की SUV Astor की 500 इकाइयों की आपूर्ति की. बता दें कि FADA के सदस्यों में 15,000 से अधिक वाहन डीलर शामिल हैं. इन सदस्यों के देशभर में 26,500 से अधिक शोरूम हैं. फाडा के अध्यक्ष विन्केश गुलाटी ने कहा कि चिप की कमी से यात्री वाहन खंड में आपूर्ति प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा, ‘यह वाहन खुदरा क्षेत्र के लिए पिछले एक दशक का सबसे खराब त्योहारी सीजन रहा है. चिप की कमी से यात्री वाहन खंड में आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. इससे एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और लग्जरी खंड में वाहनों की काफी कमी हो गई है.’


LIVE TV