Car Mileage: क्या AC बंद करके शीशे खोलने पर कार ज्यादा माइलेज देती है? ज्यादातर लोगों को नहीं पता सच
Car Mileage Tips: आपने देखा होगा कि कई लोग AC बंद करके गाड़ी चलाते हैं, उनको लगता है कि इससे पेट्रोल या डीजल (जो भी फ्यूल वह इस्तेमाल करते हैं) कम खर्च होगा. लेकिन क्या यह सच है. चलिए, इसी के बारे में बात करते हैं.
Car Mileage With AC Off & Windows Down: आपने देखा होगा कि कई लोग AC बंद करके गाड़ी चलाते हैं, उनको लगता है कि इससे पेट्रोल या डीजल (जो भी फ्यूल वह इस्तेमाल करते हैं) कम खर्च होगा. लेकिन, जब वह गर्मियों में शाम या सुबह के समय AC बंद करके कार चलाते हैं, तो केबिन को ठंडा करने के लिए कार के शीशे खोल लेते हैं, उन्हें लगता है कि इससे उनका फ्यूल बच रहा है लेकिन क्या यह सच है. चलिए, इसी के बारे में बात करते हैं.
AC बंद करने पर फ्यूल कम खर्च होगा
यह सही है कि AC बंद करने पर फ्यूल कम खर्च होता है क्योंकि कार का एसी भी उसी पावर से चलता है, जो इंजन जनरेट कर सकता है. यानी, कहीं ना कहीं एसी को मिलने वाली पावर भी बर्निंग फ्यूल से ही आती है. अब अगर आप एसी को बंद कर देंगे तो फ्यूल कम बर्न होगा क्योंकि जो पावर एसी चलने के लिए चाहिए थी, वह अब खर्च नहीं हो रही है. लेकिन, जैसी ही आप कार के शीशे खोलते हैं, पूरा खेल पलट जाता है.
शीशे खोलकर कार चलाई तो क्या होगा?
यहां तक यह तो स्पष्ट हो गया कि AC बंद करके कार चलाने पर फ्यूल कम खर्च होता है, फ्यूल कम खर्च होगा तो बचे हुए फ्यूल में कार और ज्यादा चल सकेगी. यानी, उसका माइलेज बढ़ गया. लेकिन, अगर आप कार के शीशे खोल देंगे तो उसके एयरोडायनेमिक्स बिगड़ जाएंगे. कार को इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि वह अपनी मैक्सिमम एफिशिएंसी से हवा को चीरते हुए जाए और कम से कम हिंडरेंस (Hindrance) हो.
लेकिन, शीशे खुलते ही बाहर की हवा के केबिन में अंदर घुसने लगती है, जिससे ज्यादा हिंडरेंस पैदा होता है और कार अपनी मैक्सिमम एफिशिएंसी पर हवा को नहीं चीर पाती है. इससे उसके एयरोडायनेमिक्स बिगड़ जाते हैं. अब कार को आगे चलने के लिए ज़्यादा पावर की ज़रूरत होगी. ऐसे में इंजन ज्यादा फ्यूल बर्न करके ज़्यादा पावर जनरेट करता है. अब क्योंकि फ्यूल ज्यादा बर्न हो रहा होगा तो स्वाभाविक है कि माइलेज घट जाएगा.
ना करें ये गलती
कुल मिलाकर अगर आप AC बंद करके कार चलाते हैं और कार के शीशे बंद रखते हैं, तब आपको थोड़ा सा ज़्यादा माइलेज मिलता है लेकिन अगर आप AC बंद कर देते हैं और कार के शीशे खोल देते हैं, तो आपको ज़्यादा माइलेज मिलने के बजाय हो सकता है कि कम माइलेज मिले. इसलिए, कार के शीशे खोलकर ड्राइव करने की गलती कभी न करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|